भक्तों का मानना है कि घर में (Hanuman Photo In Home For Success) हनुमान जी की एक तस्वीर रखने से ही सारे कष्ट दूर हो जाते है। लेकिन कया आप जानते है गलत दिशा में हनुमान जी की तस्वीर लगाने से आफत भी आ सकते है। चलिए जानते है घर में हनुमान जी की फोटो कैसी होनी चाहिए !
बहुत सी लोगो की मन में यह प्रश्न है की घर में हनुमान जी की कौन सी फोटो लगानी चाहिए! माना जाता है कि जिस घर में हनुमानजी का फोटो होता है उस घर में मंगल, शनि, पितृ और भूत-पिशाच आदि दोष नहीं रहता।
Hanuman Photo In Home For Success
हनुमानजी का चित्र वास्तु के अनुसार हमेशा दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए लगाना चाहिए। आज इस लेख में जानेंगे तो चलिए जानते घर में सुख समृद्धि के लिए हनुमान जी की कौन सी फोटो लगानी चाहिए!
1. बैठी मुद्रा में लाल रंग का चित्र
वास्तु के अनुसार श्री हनुमानजी का चित्र हमेशा दक्षिण दिशा की ओर देखते हुए लगाना चाहिए। हनुमान जी की इस चित्र लाल रंग का और बैठी मुद्रा में होना चाहिए। दक्षिण दिशा की ओर मुख करके श्री हनुमानजी का यह चित्र लगाना बहुत ही शुभ होता है।
क्योंकि दक्षिण दिशा में हनुमानजी ने अपना प्रभाव सर्वाधिक दिखाया है। हनुमानजी का यह चित्र लगाने से दक्षिण दिशा से आने वाली हर बुरी शक्ति हनुमानजी का चित्र देखकर दूर हो जाते है। इससे घर में सुख-समृद्धि का प्रबाह होते है।
घर में दक्षिण दीवार पर हनुमानजी का लाल रंग का चित्र लगाने से मंगलदोष दूर होता है । परिवार का स्वास्थ रहता है ।
2. हनुमान जी का शक्ति प्रदर्शित चित्र
अगर आपको लगता है कि आपके घर पर नकारात्मक शक्तियों का बुरी असर है, तो आप हनुमान जी का शक्ति प्रदर्शित मुद्रा में चित्र लगाएं। आपकी घर से नकारात्मक शक्तियां दूर हो जायेंगे।
3. पंचमुखी हनुमान जी का चित्र
पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति या चित्र घर में रखने से सभी बाधाएं दूर हो जाते है। घर सुख समृद्धि से भरपूर होता है।
अगर आपके घर के गलत दिशा में जल स्रोत हो और इसी बजह से परिबार में झमेला, बीमारी, शत्रु बृद्धि देखने को मिलता है, तो उस घर में जल स्रोत की ओर देखते हुए दक्षिण पश्चिम दिशा की तरफ पंचमुखी हनुमानजी का चित्र लगाना चाहिए। इससे यह बाधा दूर हो जाते है।
4. उत्तरामुखी हनुमान
जिस फोटो में हनुमान जी की मुख उत्तर दिशा की ओर होता है, बह उत्तरामुखी हनुमानजी का स्वरूप है। उत्तरामुखी हनुमान जी की पूजा करने से सभी देवी-देवताओं की कृपा प्राप्त होते है।
5. उड़ते हुए हनुमान जी का चित्र
उन्नती, तरक्की और सफलता पाने के लिए घर में लगाना चाहिए उड़ते हुए हनुमान जी का चित्र। यह चित्र लगाने से आपको उन्नति के ओर बढ़ते जायेंगे। आप सफलता शिखर पर बढ़ते जाएंगे।
6. सफेद हनुमान जी का चित्र
ऐसा मन जाता है की काम -काज पाने के लिए, नौकरी और प्रमोशन पाने के लिए सफेद हनुमान जी का चित्र लगाना चाहिए।
7. पर्वत उठाते हुए हनुमान का चित्र
हनुमान जी की यह चित्र घर पर लगाने से आपमें साहस, बल का संचार होता है। हर परिस्थिति का मुकाबला बहुत ही आसानी से कर पाते है। हर प्रकार समस्या का पर्वत बजरंगबली के कृपा से दूर होते है।
8. श्री राम दरबार में हनुमान जी
श्री रामचंद्र जी के चरणों में बैठे हुए हनुमान जी की चित्र घर में लगाने से सभी कष्ट दूर हो जाते है। इसके अलाबा श्रीरामचन्द्र जी की भजन करते हुए हनुमान जी, हाथ में बिशाल पर्बत उठाते हुए हनुमान जी की चित्र, बैठक रूप में पंचमुखी हनुमान जी की चित्र आप अपने घर में लगा सकते है।
9. श्रीराम भजन करते हुए हनुमान जी का चित्र
यह चित्र आपके घर में लगाने से आपमें एकाग्रता, भक्ति और विश्वास का संचार होता है । यह भक्ति और विश्वास ही आपके जीवन की सफलता के ओर ले जाता है।
10. ध्यान करते हनुमान जी का चित्र
हनुमान जो आंख बंद करके ध्यान स्वरुप चित्र घर में लगाने से आपके मन में भी शांति और ध्यान का विकास होता है। लेकिन यह चित्र तब ही लगाना चाहिए जब आपको ध्यान और मोक्ष चाहिए ।
11. राम मिलन हनुमान जी का चित्र
श्री राम जी हनुमान जी को गले लगाए हुए चित्र घर में लगाने से घर की सदस्य में एकता बनी रहती है। इससे प्रेम भाव का संचार होता है।
12. संकटमोचन हनुमान जी का चित्र
दाएं घुटने के बल पर बैठे आशिर्वाद देते हुए हनुमान जी का यह चित्र को संकटमोचन हनुमान चित्र कहा जाता है। यह चित्र घर में दक्षिण दिशा के ओर लगाने से किसी भी प्रकार का संकट द्वार पर नहीं आ सकता है।
उपसंहार – आशा है आज के पोस्ट (Vastu Tips – Hanuman Photo In Home For Success) से आपको लाभ हुआ होगा। हनुमान जी से प्रार्थना करता हूं कि आपके जीवन की सभी समस्याएं खत्म हों। यदि आप बिधिअनुसार (Vastu Tips – Hanuman Photo In Home For Success) जाप करते हैं तो आपके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं, आपकी हर मनोकामना पूरी होती है और श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। अगर आपको इस लेख से लाभ हुआ हो तो कृपया कमेंट करके हमें उत्साहित करें ।
और पढ़िए
- 2025 Sawan Somwar Vrat In Hindi। श्रावण सोमवार व्रत कब से शुरू – जानें सारी जानकारी
- 2025 Srabon Somvar Vrat In bengali । শ্রাবণ সোমবার ব্রত কবে থেকে শুরু – জেনে নিন সব তথ্য
- আদ্যা স্তোত্র । Adya Stotram In Bengali PDF [ FREE Download ]
- Rath Yatra 2025 Kab Hai | रथ यात्रा २०२५
- Nil Sasthi 2025 | নীল ষষ্ঠী ২০২৫ কবে – নীল ষষ্ঠীর ব্রতকথা
- সম্পূর্ণ সরস্বতী পূজা পদ্ধতি । Saraswati Puja Paddhati In Bengali PDF
- Saraswati Puja 2025 Date | সরস্বতী পূজা 2025 কবে | সরস্বতী পূজা পদ্ধতি PDF
- Navgrah Chalisa Lyrics In English PDF
- Navgrah Chalisa In Hindi PDF | नवग्रह चालीसा हिन्दी में पढ़ें
- Shukrawar Santoshi Mata Vrat & Katha – माँ संतोषी व्रत और कथा
- Sita Ram Sita Ram Bhajan Lyrics Hindi | सीता राम सीता राम भजन लिरिक्स हिंदी
- रामायण चौपाई | Ramayan Choupai In Hindi
- Hanuman Bhajan Lyrics In Hindi | हनुमान भजन लिरिक्स – बाल समय रवि भक्ष लियो
- Ekmukhi Hanuman Kavacham In Hindi | एकमुखी हनुमान कवच
- नरसिंह चालीसा | Narasimha Chalisa n hindi pdf