Nav Durga Aarti Sangraha Lyrics In Hindi – भक्त नवरात्रि के 9 दिनों तक व्रत रखते हैं और पूरे विधि-विधान से देवी दुर्गा के 9 अवतारों की पूजा करते हैं और सुबह-शाम माता की आरती की जाती है। आज आपको दिया जायेगा नवदुर्गा आरती संग्रह लिरिक्स। साथ ही साथ PDF भी दिया जायेगा। चलिए शुरू करते है।
नौ दिवसीय उत्सव शारदीय नवरात्रि में 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर,२०२३ तक देवी दुर्गा के 9 अवतारों की पूजा की जाएगी। भक्त नवरात्रि के 9 दिनों तक व्रत रखते हैं और पूरे विधि-विधान से देवी दुर्गा के 9 अवतारों की पूजा करते हैं और आरती करते हैं। नौ दिवसीय उत्सव शारदीय नवरात्रि में 15 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक देवी दुर्गा के 9 अवतारों की पूजा की जाएगी। बक्त अपने मनोकामना पूरी करने के लिए नवरात्रि के ९ दिन ‘दुर्गा चालीसा’ का पाठ करते है, साथ ही सुबह-शाम दुर्गा माता की आरती की जाती है। देवो दुर्गा के ९ अवतारों का आरती अलग अलग है। यह ९ आरती – नवदुर्गा आरती संग्रह आज आपको इसी पोस्ट में दिया जायेगा।
Nav Durga Aarti Sangraha Lyrics In Hindi – देवी शैलपुत्री की आरती लिखित
॥ देवी शैलपुत्री की आरती ॥ शैलपुत्री माँ बैल असवार । करें देवता जय जय कार॥ शिव-शंकर की प्रिय भवानी । तेरी महिमा किसी ने न जानी॥ पार्वती तू उमा कहलावें । जो तुझे सुमिरे सो सुख पावें॥ रिद्धि सिद्धि परवान करें तू । दया करें धनवान करें तू॥ सोमवार को शिव संग प्यारी । आरती जिसने तेरी उतारी॥ उसकी सगरी आस पुजा दो । सगरे दुःख तकलीफ मिटा दो॥ घी का सुन्दर दीप जला के । गोला गरी का भोग लगा के॥ श्रद्धा भाव से मन्त्र जपायें । प्रेम सहित फिर शीश झुकायें॥ जय गिरराज किशोरी अम्बे । शिव मुख चन्द्र चकोरी अम्बे॥ मनोकामना पूर्ण कर दो । चमन सदा सुख सम्पत्ति भर दो॥
Nav Durga Aarti Sangraha Lyrics In Hindi – देवी ब्रह्मचारिणी की आरती लिखित
॥ देवी ब्रह्मचारिणी की आरती ॥ जय अम्बे ब्रह्मचारिणी माता । जय चतुरानन प्रिय सुख दाता॥ ब्रह्मा जी के मन भाती हो । ज्ञान सभी को सिखलाती हो॥ ब्रह्म मन्त्र है जाप तुम्हारा । जिसको जपे सरल संसारा॥ जय गायत्री वेद की माता । जो जन जिस दिन तुम्हें ध्याता॥ कमी कोई रहने ना पाए । कोई भी दुख सहने न पाए॥ उसकी विरति रहे ठिकाने । जो तेरी महिमा को जाने॥ रद्रक्षा की माला ले कर । जपे जो मन्त्र श्रद्धा दे कर॥ आलस छोड़ करे गुणगाना । माँ तुम उसको सुख पहुँचाना॥ ब्रह्मचारिणी तेरो नाम । पूर्ण करो सब मेरे काम॥ भक्त तेरे चरणों का पुजारी । रखना लाज मेरी महतारी॥
Nav Durga Aarti Sangraha Lyrics In Hindi – देवी चन्द्रघण्टा की आरती लिखित
॥ देवी चन्द्रघण्टा की आरती॥ जय माँ चन्द्रघण्टा सुख धाम । पूर्ण कीजो मेरे काम॥ चन्द्र समाज तू शीतल दाती । चन्द्र तेज किरणों में समाती॥ मन की मालक मन भाती हो । चन्द्रघण्टा तुम वर दाती हो॥ सुन्दर भाव को लाने वाली । हर संकट में बचाने वाली॥ हर बुधवार को तुझे ध्याये । श्रद्दा सहित तो विनय सुनाए॥ मूर्ति चन्द्र आकार बनाए । सन्मुख घी की ज्योत जलाएं॥ शीश झुका कहे मन की बाता । पूर्ण आस करो जगत दाता॥ कांचीपुर स्थान तुम्हारा । कर्नाटिका में मान तुम्हारा॥ नाम तेरा रटू महारानी । भक्त की रक्षा करो भवानी॥
Nav Durga Aarti Sangraha Lyrics In Hindi – देवी कूष्माण्डा की आरती लिखित
॥ देवी कूष्माण्डा की आरती॥ कूष्माण्डा जय जग सुखदानी । मुझ पर दया करो महारानी॥ पिङ्गला ज्वालामुखी निराली । शाकम्बरी माँ भोली भाली॥ लाखों नाम निराले तेरे । भक्त कई मतवाले तेरे॥ भीमा पर्वत पर है डेरा । स्वीकारो प्रणाम ये मेरा॥ सबकी सुनती हो जगदम्बे । सुख पहुँचती हो माँ अम्बे॥ तेरे दर्शन का मैं प्यासा । पूर्ण कर दो मेरी आशा॥ माँ के मन में ममता भारी । क्यों ना सुनेगी अरज हमारी॥ तेरे दर पर किया है डेरा । दूर करो माँ संकट मेरा॥ मेरे कारज पूरे कर दो । मेरे तुम भंडारे भर दो॥ तेरा दास तुझे ही ध्याए । भक्त तेरे दर शीश झुकाए॥
Nav Durga Aarti Sangraha Lyrics In Hindi – देवी स्कन्दमाता की आरती लिखित
॥ देवी स्कन्दमाता की आरती ॥ जय तेरी हो स्कन्द माता । पांचवां नाम तुम्हारा आता॥ सबके मन की जानन हारी । जग जननी सबकी महतारी॥ तेरी जोत जलाता रहूं मैं । हरदम तुझे ध्याता रहूं मै॥ कई नामों से तुझे पुकारा । मुझे एक है तेरा सहारा॥ कही पहाड़ों पर है डेरा । कई शहरों में तेरा बसेरा॥ हर मन्दिर में तेरे नजारे । गुण गाए तेरे भक्त प्यारे॥ भक्ति अपनी मुझे दिला दो । शक्ति मेरी बिगड़ी बना दो॥ इन्द्र आदि देवता मिल सारे । करे पुकार तुम्हारे द्वारे॥ दुष्ट दैत्य जब चढ़ कर आए । तू ही खण्ड हाथ उठाए॥ दासों को सदा बचाने आयी । भक्त की आस पुजाने आयी॥
Nav Durga Aarti Sangraha Lyrics In Hindi – देवी कात्यायनी की आरती लिखित
॥ देवी कात्यायनी की आरती ॥ जय जय अम्बे जय कात्यायनी । जय जग माता जग की महारानी॥ बैजनाथ स्थान तुम्हारा । वहावर दाती नाम पुकारा॥ कई नाम है कई धाम है । यह स्थान भी तो सुखधाम है॥ हर मन्दिर में ज्योत तुम्हारी । कही योगेश्वरी महिमा न्यारी॥ हर जगह उत्सव होते रहते । हर मन्दिर में भगत है कहते॥ कत्यानी रक्षक काया की । ग्रंथि काटे मोह माया की॥ झूठे मोह से छुडाने वाली । अपना नाम जपाने वाली॥ बृहस्पतिवार को पूजा करिए । ध्यान कात्यानी का धरिये॥ हर संकट को दूर करेगी । भंडारे भरपूर करेगी॥ जो भी माँ को भक्त पुकारे । कात्यायनी सब कष्ट निवारे॥
Nav Durga Aarti Sangraha Lyrics In Hindi – देवी कालरात्रि की आरती लिखित
॥ देवी कालरात्रि की आरती ॥ कालरात्रि जय जय महाकाली । काल के मुंह से बचाने वाली॥ दुष्ट संघारक नाम तुम्हारा । महाचंडी तेरा अवतारा॥ पृथ्वी और आकाश पे सारा । महाकाली है तेरा पसारा॥ खड्ग खप्पर रखने वाली । दुष्टों का लहू चखने वाली॥ कलकत्ता स्थान तुम्हारा । सब जगह देखूं तेरा नजारा॥ सभी देवता सब नर-नारी । गावें स्तुति सभी तुम्हारी॥ रक्तदन्ता और अन्नपूर्णा । कृपा करे तो कोई भी दुःख ना॥ ना कोई चिंता रहे ना बीमारी । ना कोई गम ना संकट भारी॥ उस पर कभी कष्ट ना आवे । महाकाली माँ जिसे बचावे॥ तू भी भक्त प्रेम से कह । कालरात्रि माँ तेरी जय॥
Nav Durga Aarti Sangraha Lyrics In Hindi – देवी महागौरी की आरती लिखित
॥ देवी महागौरी की आरती ॥ जय महागौरी जगत की माया । जय उमा भवानी जय महामाया॥ हरिद्वार कनखल के पासा । महागौरी तेरा वहा निवास॥ चन्द्रकली और ममता अम्बे । जय शक्ति जय जय माँ जगदम्बे॥ भीमा देवी विमला माता । कौशिक देवी जग विख्यता॥ हिमाचल के घर गौरी रूप तेरा । महाकाली दुर्गा है स्वरूप तेरा॥ सती (सत) हवन कुंड में था जलाया । उसी धुएं ने रूप काली बनाया॥ बना धर्म सिंह जो सवारी में आया । तो शंकर ने त्रिशूल अपना दिखाया॥ तभी माँ ने महागौरी नाम पाया । शरण आनेवाले का संकट मिटाया॥ शनिवार को तेरी पूजा जो करता । माँ बिगड़ा हुआ काम उसका सुधरता॥ भक्त बोलो तो सोच तुम क्या रहे हो । महागौरी माँ तेरी हरदम ही जय हो॥
Nav Durga Aarti Sangraha Lyrics In Hindi – देवी सिद्धिदात्री की आरती लिखित
॥ देवी सिद्धिदात्री की आरती ॥ जय सिद्धिदात्री माँ तू सिद्धि की दाता । तु भक्तों की रक्षक तू दासों की माता॥ तेरा नाम लेते ही मिलती है सिद्धि । तेरे नाम से मन की होती है शुद्धि॥ कठिन काम सिद्ध करती हो तुम । जभी हाथ सेवक के सिर धरती हो तुम॥ तेरी पूजा में तो ना कोई विधि है । तू जगदम्बें दाती तू सर्व सिद्धि है॥ रविवार को तेरा सुमिरन करे जो । तेरी मूर्ति को ही मन में धरे जो॥ तू सब काज उसके करती है पूरे । कभी काम उसके रहे ना अधूरे॥ तुम्हारी दया और तुम्हारी यह माया । रखे जिसके सिर पर मैया अपनी छाया॥ सर्व सिद्धि दाती वह है भाग्यशाली । जो है तेरे दर का ही अम्बें सवाली॥ हिमाचल है पर्वत जहां वास तेरा । महा नंदा मंदिर में है वास तेरा॥ मुझे आसरा है तुम्हारा ही माता । भक्ति है सवाली तू जिसकी दाता॥
Nav Durga Aarti Sangraha Lyrics In Hindi PDF [Download]
- Read More Navratri Post – शारदीय नवरात्रि के नौ रंग PDF
- Durga Puja 2023: 108 names Of Durga In Hindi | दुर्गा अष्टोत्तर शतनाम PDF
- २०२३ शारदीय नवरात्रि पूजा की तारीख और शुभ मुहूर्त
- दुर्गा आरती जय अम्बे गौरी – शारदीय नवरात्री 2023
- दुर्गा चालीसा लिखित
2023 शारदीय नवरात्रि कैलेण्डर
15th Oct, 2023 | Sunday | प्रतिपदा | देवी शैलपुत्री |
16th Oct, 2023 | Monday | द्वितीया | देवी ब्रम्हचारिणी |
17th Oct, 2023 | Tuesday | तृतीया | देवी चंद्रघंटा |
18th Oct, 2023 | Wednesday | चतुर्थी | देवी कुष्मांडा |
19th Oct, 2023 | Thursday | पंचमी | देवी स्कंदमाता |
20th Oct, 2023 | Friday | षष्ठी | देवी कात्यायनी |
21th Oct, 2023 | Saturday | सप्तमी | देवी कालरात्रि |
22th Oct, 2023 | Sunday | अष्टमी | देवी महागौरी |
23th Oct, 2023 | Monday | नवमी | देवी सिद्धिदात्री |
उपसंहार – आशा है आपको आज की पोस्ट से लाभ हुआ होगा। मा दुर्गा की कृपा से आपके जीवन की सभी संकट दूर हो। यदि आप विधिपूर्वक माँ दुर्गा की पूजा करते है तो आपके जीवन सुख शांति और वैभव से पूर्ण होते है, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होते है । अगर आपको इस लेख से लाभ हुआ है, तो कृपया एक कमेंट कर हमें प्रोत्साहित करें।
इसी तरह और भि धार्मिक तथ्य जानने के लिए नीचे क्लिक करें
और पढ़िए
- Rath Yatra 2025 Kab Hai | रथ यात्रा २०२५
- Nil Sasthi 2025 | নীল ষষ্ঠী ২০২৫ কবে – নীল ষষ্ঠীর ব্রতকথা
- সম্পূর্ণ সরস্বতী পূজা পদ্ধতি । Saraswati Puja Paddhati In Bengali PDF
- Saraswati Puja 2025 Date | সরস্বতী পূজা 2025 কবে | সরস্বতী পূজা পদ্ধতি PDF
- Navgrah Chalisa Lyrics In English PDF
- Navgrah Chalisa In Hindi PDF | नवग्रह चालीसा हिन्दी में पढ़ें
- Shukrawar Santoshi Mata Vrat & Katha – माँ संतोषी व्रत और कथा
- Sita Ram Sita Ram Bhajan Lyrics Hindi | सीता राम सीता राम भजन लिरिक्स हिंदी
- रामायण चौपाई | Ramayan Choupai In Hindi
- Hanuman Bhajan Lyrics In Hindi | हनुमान भजन लिरिक्स – बाल समय रवि भक्ष लियो
- Ekmukhi Hanuman Kavacham In Hindi | एकमुखी हनुमान कवच
- नरसिंह चालीसा | Narasimha Chalisa n hindi pdf