Durga Aarti Lyrics In Hindi PDF | दुर्गा आरती जय अम्बे गौरी – शारदीय नवरात्री 2023

जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी – दुर्गा आरती (Durga Aarti Lyrics In Hindi) – नवरात्री के नौ दिन घर में अबश्य करें माँ दुर्गा आरती। इससे माँ दुर्गा प्रसन्न होते है और भक्तों का हर दुखों का विनाश करते है दुर्गतिनाशिनी। चलिए शुरू करते है दुर्गा आरती।

Durga Aarti Lyrics In Hindi PDF
Durga Aarti Lyrics In Hindi PDF

Durga Aarti In Hindi Lyrics In Hindi

माँ दुर्गा आरती लिरिक्स 

जय अम्बे गौरी,
मैया जय श्यामा गौरी ।
तुमको निशदिन ध्यावत,
हरि ब्रह्मा शिवरी ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥

मांग सिंदूर विराजत,
टीको मृगमद को ।
उज्ज्वल से दोउ नैना,
चंद्रवदन नीको ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥

कनक समान कलेवर,
रक्ताम्बर राजै ।
रक्तपुष्प गल माला,
कंठन पर साजै ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥

केहरि वाहन राजत,
खड्ग खप्पर धारी ।
सुर-नर-मुनिजन सेवत,
तिनके दुखहारी ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥

कानन कुण्डल शोभित,
नासाग्रे मोती ।
कोटिक चंद्र दिवाकर,
सम राजत ज्योती ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥

शुंभ-निशुंभ बिदारे,
महिषासुर घाती ।
धूम्र विलोचन नैना,
निशदिन मदमाती ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥

चण्ड-मुण्ड संहारे,
शोणित बीज हरे ।
मधु-कैटभ दोउ मारे,
सुर भयहीन करे ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥

ब्रह्माणी, रूद्राणी,
तुम कमला रानी ।
आगम निगम बखानी,
तुम शिव पटरानी ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥

चौंसठ योगिनी मंगल गावत,
नृत्य करत भैरों ।
बाजत ताल मृदंगा,
अरू बाजत डमरू ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥

तुम ही जग की माता,
तुम ही हो भरता,
भक्तन की दुख हरता ।
सुख संपति करता ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥

भुजा चार अति शोभित,
वर मुद्रा धारी । [खड्ग खप्पर धारी]
मनवांछित फल पावत,
सेवत नर नारी ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥

कंचन थाल विराजत,
अगर कपूर बाती ।
श्रीमालकेतु में राजत,
कोटि रतन ज्योती ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥

श्री अंबेजी की आरति,
जो कोइ नर गावे ।
कहत शिवानंद स्वामी,
सुख-संपति पावे ॥
ॐ जय अम्बे गौरी..॥

जय अम्बे गौरी,
मैया जय श्यामा गौरी ।

Durga Aarti Lyrics In Hindi PDF [Download]

2023 शारदीय नवरात्रि कैलेण्डर

15th Oct, 2023 Sunday प्रतिपदादेवी शैलपुत्री
16th Oct, 2023 Mondayद्वितीयादेवी ब्रम्हचारिणी
17th Oct, 2023Tuesday तृतीयादेवी चंद्रघंटा
18th Oct, 2023Wednesday चतुर्थीदेवी कुष्मांडा
19th Oct, 2023 Thursday पंचमीदेवी स्कंदमाता
20th Oct, 2023Friday षष्ठीदेवी कात्यायनी
21th Oct, 2023 Saturday सप्तमीदेवी कालरात्रि
22th Oct, 2023Sunday अष्टमीदेवी महागौरी
23th Oct, 2023 Monday नवमीदेवी सिद्धिदात्री
शारदीय नवरात्रि के 9 दिन

उपसंहार – आशा है आपको आज की पोस्ट से लाभ हुआ होगा। मा दुर्गा की कृपा से आपके जीवन की सभी संकट दूर हो। यदि आप विधिपूर्वक माँ दुर्गा की पूजा करते है तो आपके जीवन सुख शांति और वैभव से पूर्ण होते है, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होते है । अगर आपको इस लेख से लाभ हुआ है, तो कृपया एक कमेंट कर हमें प्रोत्साहित करें।

इसी तरह और भि धार्मिक तथ्य जानने के लिए नीचे क्लिक करें

और पढ़िए

Sharing Is Caring:

Leave a Comment