Durga Chalisa Lyrics In Hindi | दुर्गा चालीसा लिखित PDF – Shardiya Navratri 2023

नमो नमो दुर्गे सुख करनी – Durga Chalisa Lyrics In Hindi – 2023 शारदीय नवरात्री १५th October to 24th October तक मनाया जायेगा। नवरात्री के नौ दिन दुर्गा चालीसा पाठ करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है। शुरू करते है दुर्गा चालीसा का पाठ।

Durga Chalisa Lyrics In Hindi | दुर्गा चालीसा लिखित PDF
Durga Chalisa Lyrics In Hindi | दुर्गा चालीसा लिखित PDF

Durga Chalisa Lyrics In Hindi

दुर्गा चालीसा लिखित में 

नमो नमो दुर्गे सुख करनी । नमो नमो अम्बे दुःख हरनी ॥ 1 

निरंकार है ज्योति तुम्हारी । तिहूँ लोक फैली उजियारी ॥ 2

शशि ललाट मुख महा विशाला । नेत्र लाल भृकुटि विकराला ॥ 3

रूप मातु को अधिक सुहावे । दरश करत जन अति सुख पावे ॥ ४

तुम संसार शक्ति लै कीना । पालन हेतु अन्न धन दीना ॥ 5

अन्नपूर्णा हुई जग पाला । तुम ही आदि सुन्दरी बाला ॥ 6

प्रलयकाल सब नाशन हारी । तुम गौरी शिवशंकर प्यारी ॥ 7

शिव योगी तुम्हरे गुण गावें । ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें ॥ ८

रूप सरस्वती का तुम धारा । दे सुबुद्धि ऋषि मुनिन उबारा ॥ 9

धरा रूप नरसिंह को अम्बा । परगट भई फाड़ के खम्बा ॥ 10

रक्षा करि प्रह्लाद बचायो । हिरण्याक्ष को स्वर्ग पठायो ॥ 11

लक्ष्मी रूप धरो जग माहीं । श्री नारायण अंग समाहीं ॥ १२

क्षीरसिन्धु में करत विलासा । दयासिन्धु दीजै मन आसा ॥ 13

हिंगलाज में तुम्हीं भवानी । महिमा अमित न जात बखानी ॥ 14

मातंगी धूमावति माता । भुवनेश्वरी बगला सुख दाता ॥ 15

श्री भैरव तारा जग तारिणी । छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी ॥ १६

केहरि वाहन सोह भवानी । लांगुर वीर चलत अगवानी ॥ 17

कर में खप्पर खड्ग विराजै । जाको देख काल डर भाजै ॥ 18

सोहै अस्त्र और त्रिशूला । जाते उठत शत्रु हिय शूला ॥ 19

नगरकोटि में तुम्हीं विराजत । तिहुँ लोक में डंका बाजत ॥ २०

शुम्भ निशुम्भ दानव तुम मारे । रक्तबीज शंखन संहारे ॥ 21

महिषासुर नृप अति अभिमानी । जेहि अघ भार मही अकुलानी ॥ 22

रूप कराल कालिका धारा । सेन सहित तुम तिहि संहारा ॥ 23

परी भीड़ सन्तन पर जब जब । भई सहाय मातु तुम तब तब ॥ २४

अमरपुरी अरु बासव लोका । तब महिमा सब कहें अशोका ॥ 25

ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी । तुम्हें सदा पूजें नरनारी ॥ 26

प्रेम भक्ति से जो यश गावें । दुःख दारिद्र निकट नहिं आवें ॥ 27

ध्यावे तुम्हें जो नर मन लाई । जन्म मरण ते सों छुटि जाई ॥ २८

जोगी सुर मुनि कहत पुकारी । योग न हो बिन शक्ति तुम्हारी ॥ 29

शंकर आचारज तप कीनो । काम अरु क्रोध जीति सब लीनो ॥ 30

निशिदिन ध्यान धरो शंकर को । काहु काल नहिं सुमिरो तुमको ॥ 31

शक्ति रूप का मरम न पायो । शक्ति गई तब मन पछतायो ॥ ३२

शरणागत हुई कीर्ति बखानी । जय जय जय जगदम्ब भवानी ॥ 33

भई प्रसन्न आदि जगदम्बा । दई शक्ति नहिं कीन विलम्बा ॥ 34

मोको मातु कष्ट अति घेरो । तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो ॥ 35

आशा तृष्णा निपट सतावें । रिपु मूरख मोहि अति दर पावें  ॥ ३६

शत्रु नाश कीजै महारानी । सुमिरौं इकचित तुम्हें भवानी ॥ 37

करो कृपा हे मातु दयाला । ऋद्धिसिद्धि दै करहु निहाला ॥ 38

जब लगि जिऊँ दया फल पाऊँ । तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊँ ॥ 39

 दुर्गा चालीसा जो कोई गावै । सब सुख भोग परमपद पावै ॥ 40

देवीदास शरण निज जानी । करहु कृपा जगदम्ब भवानी ॥ 41

॥ दोहा ॥

शरणागत रक्षा करे, भक्त रहे नि:शंक ।
मैं आया तेरी शरण में, मातु लिजिये अंक ॥

॥ इति श्री दुर्गा चालीसा ॥

दुर्गा चालीसा लिखित PDF [DOWNLOAD]

2023 शारदीय नवरात्रि कैलेण्डर

15th Oct, 2023 Sunday प्रतिपदादेवी शैलपुत्री
16th Oct, 2023 Mondayद्वितीयादेवी ब्रम्हचारिणी
17th Oct, 2023Tuesday तृतीयादेवी चंद्रघंटा
18th Oct, 2023Wednesday चतुर्थीदेवी कुष्मांडा
19th Oct, 2023 Thursday पंचमीदेवी स्कंदमाता
20th Oct, 2023Friday षष्ठीदेवी कात्यायनी
21th Oct, 2023 Saturday सप्तमीदेवी कालरात्रि
22th Oct, 2023Sunday अष्टमीदेवी महागौरी
23th Oct, 2023 Monday नवमीदेवी सिद्धिदात्री
शारदीय नवरात्रि के 9 दिन

Durga Chalisa Full Song

Video Credit -YouTube, T-Series

उपसंहार – आशा है आपको आज की पोस्ट से लाभ हुआ होगा। मा दुर्गा की कृपा से आपके जीवन की सभी संकट दूर हो। यदि आप विधिपूर्वक माँ दुर्गा की पूजा करते है तो आपके जीवन सुख शांति और वैभव से पूर्ण होते है, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होते है । अगर आपको इस लेख से लाभ हुआ है, तो कृपया एक कमेंट कर हमें प्रोत्साहित करें।

इसी तरह और भि धार्मिक तथ्य जानने के लिए नीचे क्लिक करें

और पढ़िए

Sharing Is Caring:

Leave a Comment