OM Jai Hanumat Veera|Powerful Mehandipur Balaji Aarti & Vidhi 6|ॐ जय हनुमत वीरा

ॐ जय हनुमत वीरा | OM Jai Hanumat Veera| Powerful Mehandipur Balaji Aarti & Vidhi 6 मेहन्दीपुर बालाजी आरती इतनी शक्तिशाली हैं की जिस घर मैं प्रतिदिन यह आरती होता हैं उस घर से नकारात्मक शक्तियों दूर हो जाते है।

Jai Hanumat Beera|Mehandipur Balaji Aarti|Mehandipur Balajidham_Bhaktikatha.com
Jai Hanumat Veera|Mehandipur Balaji Aarti| Mehandipur Balajidham_Bhaktikatha.com

माना जाता हैं बजरंगबली हनुमान जी का एक रूप हैं मेहन्दीपुर बालाजी। राजस्थान के तहसील सिकराय मैं स्थित मेहन्दीपुर बालाजी का प्रसिद्ध मन्दिर। जो की दो पहाड़ियों के बीच बसा हुआ बहुत ही आकर्षक दीखता हैं। हनुमान जी को बालाजी भी कहां जाता हैं भारत के कई भागो मैं।

तो चलिए सच्चे मन से और भक्तिभाब से शुरू करते हैं मेहन्दीपुर बालाजी आरती (Mehandipur Balaji Aarti).

ॐ जय हनुमत वीरा लिरिक्स | Mehandipur Balaji Aarti Lyrics in Hindi

 मेहन्दीपुर बालाजी आरती


॥ ॐ जय हनुमत वीरा ॥
स्वामी जय हनुमत वीरा
संकट मोचन स्वामी,
तुम हो रनधीरा ॥

॥ ॐ जय हनुमत वीरा ॥

पवन पुत्र अंजनी सूत,
महिमा अति भारी ।
स्वामी महिमा अति भारी ।
दुःख दारिद्र मिटाओ,
संकट सब हारी ॥

॥ ॐ जय हनुमत वीरा ॥

बाल समय में तुमने,
रवि को भक्ष लियो ।
स्वामी रवि को भक्ष लियो ।
देवन स्तुति किन्ही,
तवहि छाड़ दियो ॥

॥ ॐ जय हनुमत वीरा ॥

कपि सुग्रीव राम संग,
मैत्री करवाई।
स्वामी मैत्री करवाई।
बाली वलि मरवाये
कपिशाही गद्दी दिलवाई ॥

॥ ॐ जय हनुमत वीरा ॥

जारि लंक सिय-सुधि ले आए,
वानर हर्षाये ।
स्वामी वानर हर्षाये ।
कारज कठिन सुधारे,
रघुबर मन भाये ॥

॥ ॐ जय हनुमत वीरा ॥

शक्ति लगी लक्ष्मण के ,
भारी सोच भयो ।
स्वामी भारी सोच भयो ।
लाय संजीवन बूटी,
दुःख सब दूर कियो ॥

॥ ॐ जय हनुमत वीरा ॥

ले पाताल अहिरावण,
जब ही पैठि गयो ।
स्वामी जब ही पैठि गयो ।
ताहि मारी प्रभु लाय,
जय जयकार भयो ॥

॥ ॐ जय हनुमत वीरा ॥

घाटे मेहंदीपुर में शोभित 
दर्शन शुभ कारी ।
स्वामी दर्शन शुभ कारी ।
मंगल और शनिश्चर,
मेला है जारी ॥

॥ ॐ जय हनुमत वीरा ॥

श्री बालाजी की आरती,
जो कोई नर गावे ।
स्वामी जो कोई नर गावे ।
केहेत इन्द्र हो हर्षित,
मनवांछित फल पावे ॥

॥ ॐ जय हनुमत वीरा ॥
Jai Hanumat Beera|Mehandipur Balaji Aarti | Mehandipur Balaji._Bhaktikatha.com
Jai Hanumat Veera|Mehandipur Balaji Aarti | Mehandipur Balaji._Bhaktikatha.com

मेहन्दीपुर बालाजी की आरती बिधि| Mehandipur Balaji Aarti Vidhi

मान्यता हैं की जो भी इस मेहन्दीपुर बालाजी के धाम पर आते हैं उनको सभी प्रकार की नाकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिल जाते हैं। लाखों भक्त यहां पर आते हैं हर साल, बालाजी हनुमान जी की दर्शन करते हैं और अत्यंत निष्ठा से उनकी पूजा, आरती करते हैं। बालाजी महाराज की आरती करते समय इन बिधिओं का पालन अबश्य करें।

१: मेहन्दीपुर बालाजीधाम जाकर आरती करते हैं तो यह बहुत ही श्रेष्ठ और बहुत शुभ फलदायक होता है।

२: मंगलवार और शनिवार मेहन्दीपुर बालाजी की आरती के लिए बहुत ही शुभ होता है।

३: भगबान श्री हनुमान पर पूर्ण आस्था और श्रद्धा बनाये रखें मेहन्दीपुर बालाजी की आरती करते समय

4: शारीरिक और मानसिक रूप से शुद्ध होकर बालाजी महाराज की आरती करना चाहिए।

5: मेहन्दीपुर बालाजी की आरती प्रातः काल और संध्या काल की समय आप कर सकते हैं।

6: अपने घर मैं मेहन्दीपुर बालाजी की तस्वीर या प्रतिमा स्थापित करके भी आरती कर सकते हैं।

Mehandipur Balaji Aarti| Mehandipur Balaji Maharaj_Bhaktikatha.com
Mehandipur Balaji Aarti| Mehandipur Balaji Maharaj_Bhaktikatha.com

मेहन्दीपुर बालाजी की आरती करने से लाभ | Mehandipur Balaji Aarti Benefit

जो भी भक्त मेहन्दीपुर बालाजी की आरती करते हैं उनको बालाजी श्री हनुमान जी की कृपा लाभ होती हैं।

बालाजी की आरती सही बिधि से किया जाये तो रोगों से और दुखों से मुक्ति मिलते हैं।

आपकी जीबन खुशियों से और सुख-समृद्धि से भर जाते हैं।

बालाजी महाराज की कृपा से उनकी भक्तों पर सभी प्रकार की नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति मिलते हैं।

सम्पूर्ण श्रद्धा और भक्तिभाब से जो भी भक्त मेहन्दीपुर बालाजीधाम आते हैं और बालाजी महाराज की पूजा आरती करते हैं उनकी जीबन से और उनकी घर से समस्त नकारात्मक शक्तियों से मुक्ति मिलते हैं।

Jai Hanumat Veera|Mehandipur Balaji Aarti Music Video


मेहन्दीपुर बालाजी के धाम आने की नियम

बालाजी महाराज के दर्शन करने के लिए मेंहदीपुर जाने से कम से कम एक सप्ताह पहले आपको मांस, मच्छी, मदिरा आदि तामसिक चीजों का त्याग करना चाहिए। बालाजी महाराज के दर्शन से पूर्व प्रेतराज सरकार के दर्शन और प्रेतराज चालीसा का पाठ करना चाहिए।

इसके बाद बालाजी महाराज के दर्शन और हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। अन्त में कोतवाल भैरवनाथ के दर्शन करने के बाद भैरव चालीसा का पाठ करना चाहिए। मंदिर में किसी से कोई भी चीज़ यहां तक कि प्रसाद भी न लें और न ही किसी को कोई भी चीज़ जैसे प्रसाद न दें।

मेहन्दीपुर बालाजी के धाम आते तथा जाते समय भूल से भी पीछे मुड़कर न देखें। आने और जाने की दरखास्त लगाकर जाएं क्योंकि बाबा की आज्ञा से ही कोई मेंहदीपुर में आ तथा जा सकता है।

Mehandipur Balaji Aarti| Mehandipur Balaji_Bhaktikatha.com
Mehandipur Balaji Aarti| Mehandipur Balaji_Bhaktikatha.com

उपसंहार – इस लेख में मेहन्दीपुर बालाजी से सम्बंधित छोटी सी जानकारी बहुत ही सावधानी से दी गयी हैं। अगर कहीं कोई त्रुटी रह गयी हो तो कृपया हमें कमेंट करें या मेल करें। हम अबश्य ही सुधारने की कोशिश करेंगे। और अगर आप कोई भी सुझाव या सलाह देना चाहतें हैं तो हमें कमेंट बॉक्स में जरुर लिखें।
मेहन्दीपुर बालाजी से सम्बंधित आपका कोई भी अनुभव है तो कृपया हमें कमेंट बॉक्स में लिखें। हम आपके अनुभव को इस साईट के माध्यम से सम्पूर्ण विश्व में पहुचायेंगे। क्योंकि इस साईट को सम्पूर्ण विश्व में देखा जाता है। || जय हनुमान | जय मेहन्दीपुर बालाजी | जय श्रीराम||

इसी तरह और भि धार्मिक तथ्य जानने के लिए नीचे क्लिक करें

तथ्यसूत्र – विकिपीडिया

और पढ़िए

Sharing Is Caring:

Leave a Comment