राम भक्त हनुमान सदैव ही अपने भक्तों का कल्याण करते हैं। बहुत सी भक्त हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ करते हैं। पवन पुत्र हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए और उनका आशीर्वाद पाने के लिए, जीवन में सफलता पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए!

जो भी हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं उनका मन शुद्ध और शांत होगा। समस्त प्रकार कि कामनाओं को पूर्ण करने के लिए हनुमान जी का पूजा आराधना और चालीसा का पाठ किया जाता है। और हनुमान जी का कृपा जिस भक्तों पर हो जाती है उसका बड़े से बड़ा संकट टल जाता है।
कुछ भक्त नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। और कुछ भक्त विशेष दिन शनिवार या मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं।हनुमानजी का कृपा जिस भक्तों पर हो जाती है उसका बड़े से बड़ा संकट टल जाता है। कुछ भक्त नियमित हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। और कुछ भक्त विशेष दिन शनिवार या मंगलवार हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं। तो चलिए शुरू करते हैं हनुमान चालीसा का पाठ ।

हनुमान चालीसा दोहा | Hanuman Chalisa Doha
श्रीगुरु चरन सरोज रज निज मनु मुकुरु सुधारि । बरनउँ रघुबर बिमल जसु जो दायकु फल चारि ॥ बुद्धिहीन तनु जानिके, सुमिरौं पवन कुमार बल बुधि विद्या देहु मोहि, हरहु कलेश विकार
हनुमान चालीसा चौपाई | Hanuman Chalisa Choupai
जय हनुमान ज्ञान गुन सागर जय कपीस तिहुँ लोक उजागर॥१॥ राम दूत अतुलित बल धामा अंजनि पुत्र पवनसुत नामा॥२॥ महाबीर बिक्रम बजरंगी कुमति निवार सुमति के संगी॥३॥ कंचन बरन बिराज सुबेसा कानन कुंडल कुँचित केसा॥४॥ हाथ बज्र अरु ध्वजा बिराजे काँधे मूँज जनेऊ साजे॥५॥ शंकर सुवन केसरी नंदन तेज प्रताप महा जगवंदन॥६॥ विद्यावान गुनी अति चातुर राम काज करिबे को आतुर॥७॥ प्रभु चरित्र सुनिबे को रसिया राम लखन सीता मनबसिया॥८॥ सूक्ष्म रूप धरि सियहि दिखावा विकट रूप धरि लंक जरावा॥९॥ भीम रूप धरि असुर सँहारे रामचंद्र के काज सवाँरे॥१०॥ लाय सजीवन लखन जियाए श्री रघुबीर हरषि उर लाए॥११॥ रघुपति कीन्ही बहुत बड़ाई तुम मम प्रिय भरत-हि सम भाई॥१२॥ सहस बदन तुम्हरो जस गावै अस कहि श्रीपति कंठ लगावै॥१३॥ सनकादिक ब्रह्मादि मुनीसा नारद सारद सहित अहीसा॥१४॥ जम कुबेर दिगपाल जहाँ ते कवि कोविद कहि सके कहाँ ते॥१५॥ तुम उपकार सुग्रीवहि कीन्हा राम मिलाय राज पद दीन्हा॥१६॥ तुम्हरो मंत्र बिभीषण माना लंकेश्वर भये सब जग जाना॥१७॥ जुग सहस्त्र जोजन पर भानू लिल्यो ताहि मधुर फ़ल जानू॥१८॥ प्रभु मुद्रिका मेलि मुख माही जलधि लाँघि गए अचरज नाही॥१९॥ दुर्गम काज जगत के जेते सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते॥२०॥ राम दुआरे तुम रखवारे होत ना आज्ञा बिनु पैसारे॥२१॥ सब सुख लहैं तुम्हारी सरना तुम रक्षक काहु को डरना॥२२॥ आपन तेज सम्हारो आपै तीनों लोक हाँक तै कापै॥२३॥ भूत पिशाच निकट नहि आवै महावीर जब नाम सुनावै॥२४॥ नासै रोग हरे सब पीरा जपत निरंतर हनुमत बीरा॥२५॥ संकट तै हनुमान छुडावै मन क्रम वचन ध्यान जो लावै॥२६॥ सब पर राम तपस्वी राजा तिनके काज सकल तुम साजा॥२७॥ और मनोरथ जो कोई लावै सोई अमित जीवन फल पावै॥२८॥ चारों जुग परताप तुम्हारा है परसिद्ध जगत उजियारा॥२९॥ साधु संत के तुम रखवारे असुर निकंदन राम दुलारे॥३०॥ अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता अस बर दीन जानकी माता॥३१॥ राम रसायन तुम्हरे पासा सदा रहो रघुपति के दासा॥३२॥ तुम्हरे भजन राम को पावै जनम जनम के दुख बिसरावै॥३३॥ अंतकाल रघुवरपुर जाई जहाँ जन्म हरिभक्त कहाई॥३४॥ और देवता चित्त ना धरई हनुमत सेई सर्व सुख करई॥३५॥ संकट कटै मिटै सब पीरा जो सुमिरै हनुमत बलबीरा॥३६॥ जै जै जै हनुमान गुसाईँ कृपा करहु गुरु देव की नाई॥३७॥ जो सत बार पाठ कर कोई छूटहि बंदि महा सुख होई॥३८॥ जो यह पढ़े हनुमान चालीसा होय सिद्ध साखी गौरीसा॥३९॥ तुलसीदास सदा हरि चेरा कीजै नाथ हृदय मह डेरा॥४०॥
हनुमान चालीसा दोहा | Hanuman Chalisa Doha
पवन तनय संकट हरन, मंगल मूरति रूप। राम लखन सीता सहित, हृदय बसहु सुर भूप॥

Hanuman Chalisa Lyrics In Other Languages
You can see the Hanuman Chalisa lyrics FREE downloadable PDF in these other languages
आशा है आज के पोस्ट से आपको लाभ हुआ होगा। मैं हनुमान जी से प्रार्थना करता हूं कि आपके जीवन की सभी समस्याएं खत्म हों। मेरे लेख के अनुसार यदि आप विधिपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो आपके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं, आपकी हर मनोकामना पूरी होती है और श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। अगर आपको इस लेख से लाभ हुआ हो तो कृपया कमेंट करके मुझे बताएं।
इसी तरह और भि धार्मिक तथ्य जानने के लिए नीचे क्लिक करें
तथ्यसूत्र – उइकिपिडिया
और पढ़िए







![गणेश चतुर्थी 2025 Ganesh 108 Names In English PDF [ FREE Download]](https://bhaktikatha.com/wp-content/uploads/2023/09/baal-ganesh-image-2-150x150.jpg)





![আদ্যা স্তোত্র । Adya Stotram In Bengali PDF [ FREE Download ]](https://bhaktikatha.com/wp-content/uploads/2025/07/adya-ma-1-150x150.jpg)
7 thoughts on “हनुमान चालीसा | Success Mantra Hanuman Chalisa In Hindi lyrics 2024”