Hanuman ji ki Puja kaise karen | हनुमान पूजा विधि PDF In Page 1

घर में हनुमान जी की पूजा कैसे करें (Hanuman ji ki Puja kaise karen) बहुत ही सरल हैं। बहुत ही सरल तरीके से आप घर मैं हनुमान जी पूजन करके उन्हें प्रसन्न कर सकते हैं। आपकी सुबिधा के लिए हनुमान पूजा विधि PDF दी जाएगी इस लेख के अंत में।

हनुमान पूजा विधि PDF| Hanuman ji ki Puja kaise karen
हनुमान पूजा विधि PDF| Hanuman ji ki Puja kaise karen

बजरंगबली हनुमान जी को कलियुग का देबता माना जाता हैं। कलियुग में श्री हनुमान जी एकमात्र देवता है, जो कि अमर है। और वह भक्तों की विधि पूर्वक पूजा करने से बहुत ही जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। मनोकामना पूर्ण करने के लिए बजरंगबली हनुमान जी की पूजा अबश्य करना चाहिए। आज आप जानेंगे घर में हनुमान पूजा विधि (Hanuman ji ki Puja kaise karen) ।

हनुमान पूजा विधि | Hanuman ji ki Puja kaise karen

हनुमान जी की पूजा शाम के समय करें तो बहुत ही अच्छा हैं। कियोकि दिन के समय श्री रामचंद्र जी की सेबा मैं ब्यस्त होते हैं हनुमान जी। और अगर आप दिन में करना चाहते हैं तो प्रातकाल सूर्य उठने से पहले हनुमान जी की पूजा करें। तो चलिए जानते हैं श्री हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए (Hanuman ji ki Puja kaise karen)हनुमान पूजा विधि।

  • शाम के समय स्नान करके लाल वस्त्र का धारण करें । और अगर स्नान नहीं करना चाहते हैं तो हाथ, पैर, मुँह बहुत अच्छे तरह से धो कर शुद्ध लाल बस्त्र धारण करें।
  • अब पुर्ब कोण मे लाल रंग का आसन लगाकर या चौकी पर लाल रंग का आसन बिछाकर हनुमान जी की एक मूर्ति या चित्र स्थापित कर ले।
  • और जब भी हनुमान जी का पूजन करें तब श्री रामचंद्र जी की भी पूजन करें। इसीलिए श्री रामचंद्र जी की भी एक चित्र रखें आसन में।
  • गंगा जल की छींटे से आसन शुद्ध करें।
  • शुद्ध घी या तेल का दीपक जला देना है हनुमान जी के सामने।
  • बस्त्र स्वरुप जनेऊ समर्पित करें।
हनुमान पूजा विधि PDF| Hanuman ji ki Puja kaise karen
हनुमान पूजा विधि PDF| Hanuman ji ki Puja kaise karen
  • ऑरेंज रंग का जो सिंदूर हैं उससे रामचंद्र जी और हनुमान जी को अनामिका अंगुली से तिलक लगाए।
  • पुरुष हनुमान जी की मूर्ति को चोला चढ़ाये ऑरेंज रंग का सिंदूर में चमेली का तेल मिलकर। और महिलाएं हनुमान जी की चरण में सिंदूर अर्पित करें।
  • लाल फूल हनुमान जी बहुत प्रिय है। तो हनुमान जी को लाल फूल अर्पित करें।
  • धूप अर्पित करें हनुमान जी के सामने।
  • एक लौटा जल अर्पित करें।
  • हनुमान जी के सामने भोग अर्पित करें। केला, बूंदी का लड्डू, भीगे चने, गूढ़ हनुमान जी को बहुत ही पसंद है। इसीलिए हनुमान जी को यह भोग चढ़ाये।
  • रुई में चमेली का तेल बजरंगबली के सामने रखे। या हल्के से चमेली का तेल की छिटे दे सकते हैं हनुमान जी की मूर्ति पर।
  • सके बाद आप हनुमान चालीसा (21 days hanuman chalisa sankalp) का पाठ करें। हनुमान चालीसा का पाठ करने से हनुमान जी बहुत ही जल्द प्रसन्न हो जाते हैं। मंगलवार के दिन सुबह या शाम आप सुंदरकांड का पाठ करें तो बहुत ही शुभ फल प्राप्त होता है। (FREE Download शुद्ध हनुमान चालीसा )
  • इसी तरह से आप की हनुमान पूजा विधि पूर्ण हुए। पूजा के बाद आप आरती करें (FREE Download arti hanuman ji ki)
  • अब हाथ जोर कर हनुमान जी को आपकी मनोकामना पूर्ण करने के लिए प्रार्थना करें। और आपके द्वारा पूजा किये गए भूल के लिए हनुमान जी के सामने यह मंत्र का जाप करते हुए क्षमा प्रार्थना करें।

मंत्रः
आवाहनं न जानामि न जानामि विसर्जनम्। पूजां चैव न जानामि क्षमस्व परमेश्वर॥
मंत्रहीनं क्रियाहीनं भक्तिहीनं जनार्दन। यत्पूजितं मया देव! परिपूर्ण तदस्तु मे॥

  • सबको प्रसाद वितरण करें और खुद भी प्रसाद सेबन करें।
हनुमान पूजा विधि PDF| Hanuman ji ki Puja kaise karen
हनुमान पूजा विधि PDF| Hanuman ji ki Puja kaise karen

हनुमान पूजा विधि PDF In 1 Page

आपकी सुबिधा के लिए हम दे रहे हैं हनुमान पूजा विधि PDF In 1 Page . आप बहुत ही आसानी से डाऊनलोड कर सकते हैं निचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके।

Download PDF Download PDF

हनुमान पूजा सामग्री PDF in १ Page

हनुमान जी की पूजा बहुत ही सरल हैं। हनुमान जी अपने भक्तों द्वारा छोटी सी प्रयास से ही प्रसन्न हो जाते हैं। और उनकी पूजन सामग्री भी बहुत ही कम हैं। आपकी सुबिधा के लिए हनुमान पूजन सामग्री PDF in १ Page दिया गया हैं। आप आसानी से डाऊनलोड बटन पर क्लिक करके हनुमान पूजा सामग्री प्रिंट ले सकते हैं।

Download PDF Download PDF

उपसंहार – आशा है आज के पोस्ट (हनुमान पूजा विधि PDF| Hanuman ji ki Puja kaise karen) से आपको लाभ हुआ होगा। मैं हनुमान जी से प्रार्थना करता हूं कि आपके जीवन की सभी समस्याएं खत्म हों। मेरे पोस्ट के अनुसार यदि आप विधिपूर्वक Hanuman ji ki Puja करते हैं तो आपके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं, आपकी हर मनोकामना पूरी होती है और श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। अगर आपको इस लेख से लाभ हुआ हो तो कृपया कमेंट करके बताएं।

इसी तरह और भि धार्मिक तथ्य जानने के लिए नीचे क्लिक करें

तथ्यसूत्र – उइकिपिडिया

और पढ़िए

Sharing Is Caring:

Leave a Comment