Powerful 21 Days Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi | हनुमान चालीसा संकल्प

सिर्फ 21 दिन में हनुमान जी की संकल्प विधि (Hanuman Chalisa sankalp vidhi) से कैसे होगी हर मनोकामना पूरी? कई लोगों का कहना होता है की हनुमान चालीसा का पाठ बहुत समय से कर रहे हैं लेकिन उन्हें हनुमान जी की कृपा नहीं मिल रहा है।

Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi

Table of Contents

संकल्प का अर्थ क्या है? What is the meaning of Sankalp?

संकल्प का अर्थ है किसी अच्छी बात को करने का दृढ निश्चय करना। सनातन धर्म में किसी भी पूजा-पाठ, अनुष्ठान या जाप करने से पहले संकल्प करना अति आवश्यक होता है, और बिना संकल्प के शास्त्रों में पूजा अधूरी मानी गयी है। मान्यता है कि संकल्प के बिना की गई पूजा का सारा फल इन्द्र देव को मिल जाता है। इसलिए पहले संकल्प लेना चाहिए, फिर पूजन करना चाहिए।

अगर आपके मन में विशेष कोई मनोकामना है तो आपको विशेष नियमों के साथ हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। हनुमान चालीसा इतनी ही शक्तिशाली है निश्चित ही विधिपूर्वक अगर पाठ किया जाता है तो आपकी हर इच्छा पूरी हो जाती है । तो चलिए जानते हैं (Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi) विधि से हनुमान चालीसा का पाठ करने से आपकी हर मनोकामना पूर्ण होगा।

यह संकल्प (hanuman ji ka sankalp)आप किसी भी मंगल या शनिवार कर सकते हैं। लेकिन कुछ विशेष बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे कि समय। समय एक ही होना चाहिए। मतलब सुबह या शाम जो समय आपको अनुकूल हो उसी समय पाठ करना चाहिए।

सिर्फ 21 दिन अगर आप इस विधि (hanuman chalisa sankalp vidhi in hindi) से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो आपकी हर इच्छा पूरी होगी।आपकी हर बाधा टल जाएगा। तो चलिए जानते हैं (how to take hanuman chalisa sankalp) हनुमान चालीसा संकल्प कैसे लिया जाता है (hanuman ji ka sankalp kaise le)।

Lord Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi
Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi

21 Days Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi | हनुमान चालीसा संकल्प

सिर्फ 21 दिन हनुमान चालीसा संकल्प करें और आपकी हर मनोकामना पूरी करें। जानिए सठिक नियम (hanuman ji ka sankalp kaise lete hain) .

हनुमान चालीसा संकल्प विधि

  • नियम 1:- सुबह सूर्योदय के पहले स्नान इत्यादि करने के बाद आप पाठ कर लीजिए। और शाम को करना चाहते हैं तो 7:00 बजे के पहले पाठ कर लीजिए। 
  • नियम 2:- आसन एक ही होना चाहिए। और जो भी आसन पर आप पूजा करते हैं उसी आसन पर घर का और कोई सदस्य बैठकर पूजा नहि करना चाहिए, जिस पर बैठकर आप हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे वह आसन सिर्फ आप ही का होना चाहिए। 
  • नियम 3:- आसन लाल रंग का हो तो बहुत श्रेष्ठ है। हनुमान जी की पूजा में लाल रंग का आसन होना आवश्यक है।
  • नियम 4:- एक ही स्थान पर संकल्प के 21 दिन हनुमान चालीसा (21 days hanuman chalisa sankalp) पाठ करेंगे। प्रतिदिन एक ही स्थान पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
  • नियम 5:- स्नान करने के बाद लाल रंग का वस्त्र धारण करके अगर आप हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो अत्यंत श्रेष्ठ होगा।
  • नियम 6:- जिस दिन तक आप यह संकल्प (Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi) कर रहे हैं उस दिन तक (21 मंगल या शनिवार) मांस मच्छी मदिरा का सेवन ना करें।

इन नियमों का पालन करते हुए अगर आप 21 दिन हनुमान चालीसा का संकल्प (Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi) करते हैं तो निश्चित ही आपकी हर कामना पूरी होगी।

Mahaveer Hanuman
Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi

[FREE Download] Hanuman Chalisa Lyrics In Other Languages

You can see the Hanuman Chalisa lyrics FREE downloadable PDF in these other languages

Murti hub Lord King of Sarangpur Hanuman 3D Printed with UV Resin Acrylic Colour with PU Finish for Car Dashboard,Temple Idol,Office Decor,Corporate Gifts,Diwali Gift,Home Decor,Festivals (Orange)
Car Dashboard, Temple Idol, Office Decor, Corporate Gifts, Diwali Gift, Home Decor, Festivals

ELITEWAVE Marble Look Ram Darbar Murti Statue Ram Laxman Sita Hanuman ji Family Idol for Pooja Room Home Temple Gift Diwali Office Décor Size 6 Inch
Ram Darbar Murti Statue Ram Laxman Sita Hanuman ji 

Collectible India Metal Wall Hanging Idol (8.5 x 6.5 inch, Golden)
Metal Wall Hanging Idol 

Q:- संकल्प का अर्थ क्या है? What is the meaning of Sankalp?

A:- संकल्प का अर्थ है किसी अच्छी बात को करने का दृढ निश्चय करना। सनातन धर्म में किसी भी पूजा-पाठ, अनुष्ठान या जाप करने से पहले संकल्प करना अति आवश्यक होता है, और बिना संकल्प के शास्त्रों में पूजा अधूरी मानी गयी है। मान्यता है कि संकल्प के बिना की गई पूजा का सारा फल इन्द्र देव को मिल जाता है। इसलिए पहले संकल्प लेना चाहिए, फिर पूजन करना चाहिए।
अगर आपके मन में विशेष कोई मनोकामना है तो आपको विशेष नियमों के साथ हनुमान चालीसा संकल्प करना चाहिए।

Q:- हनुमान चालीसा 1 दिन में कितनी बार पढ़ना चाहिए? How many times Hanuman Chalisa should read in a day?

A:- हनुमान चालीसा पाठ विधि – श्री हनुमान जी कि मूर्ति या चित्र स्थापना करें। इसके बाद लाल वस्त्र धारण करके, लाल रंग की आसन में बैठे। और उनके सामने जल से भरा एक लोटा रखें। कम से कम 3 बार से लेकर 108 बार तक चालीसा का पाठ कर सकते है। एक बार हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ इस नियम से करके देखिए आपको लाभ अवश्य होगा।

Q:- हनुमान जी की पूजा क्या महिलाएं कर सकते हैं?Can women worship Hanuman ji?

A:- महिलाएं भी हनुमान जी की पूजा इस तरह से कर सकते हैं लेकिन ध्यान में रखें महिलाएं हनुमान जी को स्पर्श ना करें। हनुमान जी को स्पर्श करके तिलक पुरुष लगा सकते हैं। लेकिन महिलाएं नहीं लगा सकते। पीरियड के समय हनुमान जी की पूजा ना करें। महिलाएं हनुमान जी की मस्तक में सिंदूर का तिलक ना लगाए। महिलाऍ हनुमान जी की चरण में सिंदूर अर्पित कर सकते हैं ।

Q:- हनुमान चालीसा पढ़ने का सही टाइम क्या है? Right time to read Hanuman Chalisa?

A:- सुबह या शाम जो समय आपको अनुकूल हो। उसी समय पाठ करना चाहिए। सुबह करे तो सूर्योदय के एक-दो घंटे के अंदर स्नान इत्यादि करने के बाद आप पाठ कर लीजिए। और अगर आप शाम को करना चाहते हैं तो 7:00 बजे के पहले हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa)पाठ कर लीजिए। लेकिन ध्यान रखिए समय एक ही होना चाहिए।

Q:- 6 अप्रैल,2023 हनुमान जयंती पूजा करने का शुभ मुहरत क्या है?2023 Hanuman Jayanti auspicious time?

A:- 6 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार को मनाया जाएगा श्री हनुमान जयंती। पूर्णिमा तिथि शुरू होता है –
पूर्णिमा तिथि शुरू – 5 अप्रैल 2023 9:08 AM 
पूर्णिमा तिथि समाप्त – 6 अप्रैल 2023 9:55 AM

Q:- हनुमान जी के 12 चमत्कारी नाम?12 miraculous names of Hanuman ji?

A:- हनुमान जी के 12 चमत्कारी नाम?12 miraculous names of Hanuman ji?
1 ॐ हनुमान (Om Hanuman)
2 ॐ अंजनी सुत (Om Anjani Sut)
3 ॐ पबन पुत्र (Om Paban Putra)
4 ॐ महाबल (Om Mahabal)
5 ॐ रामेष्ठ (Om Ramestha)
6 ॐ फाल्गुण सखा (Om Falgun Sakha)
7 ॐ पिंगाक्ष (Om Pingaksha)
8 ॐ अमित विक्रम (Om Amit Bikram)
9 ॐ उद्धिक्रमण (Om Uddhicraman)
10.ॐ सीता शोक विनाशन (Om Sita shok binashan)
11.ॐ लक्ष्मण प्राण दाता (Om Laxman pran data)
12.ॐ दशग्रीव दर्पहा (Om Dashgriba darpaha)

Q:- हनुमान जयंती का महत्व क्या है ?What is Hanuman Jayanti?

A:- पौराणिक कथा अनुसार चैत्र माह के पूर्णिमा के दिन भगवान श्री राम के सेवा के उद्देश्य से भगवान शंकर के 11 रुद्र ने माता अंजना के घर हनुमान के रूप में जन्म लिया था इसीलिए इस दिन हनुमान जी के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है। और पढ़िए 2023 हनुमान जयंती पूजा करने का शुभ मुहरत क्या है?2023 Hanuman Jayanti auspicious time?

Q:- हनुमान चालीसा संकल्प विधि? Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi?

A:- हनुमान चालीसा का संकल्प विधि (Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi) एक बार इस नियम से करके देखिए आपको लाभ अवश्य होगा। हनुमान जी की कृपा अवश्य मिलेगा।
1: हनुमान जी की एक मूर्ति या तस्वीर आसन या चौकी में स्थापित करें। और उनके सामने आसन लगाकर बैठ कर पूजा करेंगे। 
2: चमेली के तेल का दिया प्रज्व्बलित करें। और पढ़िए Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi|हनुमान चालीसा संकल्प

Q:- आरती श्री हनुमान जी की| hanuman aarti in hindi

A:- (आरती कीजै हनुमान लला की) हनुमान आरती (Hanuman Aarti ) इतनी ही शक्तिशाली है कि जो भक्त हनुमान जी की पूजा आराधना के अंत में सहि विधि के साथ हनुमान आरती करते हैं, श्री हनुमान उन भक्तों पर हमेशा अपना कृपा दृष्टि बनाए रखते हैं। उन भक्तों को कभी भी कोई भी समस्या नहीं आने देते हैं। और पढ़िए Powerful Hanuman Aarti in Hindi & English Lyrics, PDF

Q:- हनुमान चालीसा के रचयिता कौन है? Who wrote hanuman chalisa?

A:- श्री गोस्वामी तुलसीदास जी ने काल कोठरी के अंदर हनुमान चालीसा का रचना की। हनुमान चालीसा के ४० चौपाई रचने के पीछे एक बेहद ही खास रोचक कहानी है। जो कि बहुत ही कम लोगों को पता है। और पढ़िए 40 चौपाई का रचयिता

इसी तरह और भि धार्मिक तथ्य जानने के लिए नीचे क्लिक करें

उपसंहार – आशा है आज के पोस्ट से आपको लाभ हुआ होगा। मैं हनुमान जी से प्रार्थना करता हूं कि आपके जीवन की सभी समस्याएं खत्म हों। मेरे पोस्ट के अनुसार यदि आप विधिपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो आपके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं, आपकी हर मनोकामना पूरी होती है और श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। अगर आपको इस लेख से लाभ हुआ हो तो कृपया कमेंट करके मुझे बताएं।

तथ्यसूत्र – उइकिपिडिया

और पढ़िए

Sharing Is Caring:

23 thoughts on “Powerful 21 Days Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi | हनुमान चालीसा संकल्प”

Leave a Comment