2025 Sawan Somwar Vrat In Hindi। श्रावण सोमवार व्रत कब से शुरू – जानें सारी जानकारी

18 जुलाई से श्रावण मासशुरू हो रहा है – 2025 Sawan Somwar Vrat In Hindi – श्रावण माह का पहला सोमवार कब है – श्रावण सोमवार व्रत 2025 प्रारंभ तिथि और समाप्ति तिथि – श्रावण सोमवार व्रत के नियम, पूजा विधि जानें , चलिए शुरू करें।

2025 Sawan Somwar Vrat In Hindi। श्रावण सोमवार व्रत कब से शुरू - जानें सारी जानकारी
2025 Sawan Somwar Vrat In Hindi। श्रावण सोमवार व्रत कब से शुरू – जानें सारी जानकारी

हिंदू पंचांग के अनुसार, वर्ष का पाँचवाँ महीना श्रावण होता है। यह पूरा महीना भगवान शंकर के नाम पर मनाया जाता है। हालाँकि, श्रावण मास के सोमवार का दिन शिव भक्तों के लिए विशेष महत्व होता है। बेनीमाधव शील पंचांग के अनुसार, इस वर्ष श्रावण मास 18 जुलाई से शुरू होकर 17 अगस्त 2025 को समाप्त होगा।

2025 Sawan Somwar | श्रावण सोमवार व्रत कब से शुरू

श्रावण के सोमवार की तिथियाँ

21 जुलाई 2025 – पहला सोमवार व्रत
28 जुलाई 2025 – दूसरा सोमवार व्रत
04 अगस्त 2025 – तीसरा सोमवार व्रत
11 अगस्त 2025 – चौथा और अंतिम सोमवार व्रत

श्रावण सोमवार पूजा नियम

श्रावण मास के पहले सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त के दौरान – सूर्योदय से ठीक दो घंटे पहले, स्नान करके और शिवलिंग पर जल से अभिषेक करके व्रत आरंभ करें। श्रावण मास के पहले सोमवार के शुभ मुहूर्त में रुद्राभिषेक करना अत्यंत शुभ और फलदायी होता है। तो आइए जानते हैं श्रावण सोमवार पूजा की विधि।

  • प्रातःकाल गंगाजल छिड़ककर पूरे घर को शुद्ध करें।
  • फिर गंगाजल, दूध, घी, दही, शहद (पंचामृत) से भगवान शंकर का अभिषेक करें। इससे भोलेनाथ की कृपा से आपकी सभी मनोकामनाएँ पूरी होती हैं।
  • अब बेलपत्र, नीलकंठ फूल, धुतूरा, अकंद के फूल, माला और प्रसाद चढ़ाएँ।
  • शुद्ध घी का दीपक जलाएँ।
  • सुगंधित धूप अर्पित करें।
  • शिवलिंग के सामने इस मंत्र का 108 बार जाप करें – ‘ॐ नमः शिवाय’
  • पूजा के अंत में कपूर से आरती करें।
  • आप भगवान शिव के सामने शिव चालीसा, श्रावण मास में शिव व्रत, शिव के 108 नामों का पाठ कर सकते हैं। यह अत्यंत शुभ और फलदायी होगा।

उपसंहार – आशा है आपको आज की पोस्ट से लाभ हुआ होगा। भगवान शिव की कृपा से आपके जीवन की सभी परेशानियां समाप्त हो जाएं। यदि आप विधिपूर्वक भगवान शिव की पूजा करते है तो आपके जीवन की सभी परेशानियां दूर हो जाते है, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होते है । यदि आपको इस लेख से लाभ हुआ है, तो कृपया एक कमेंट कर हमें प्रोत्साहित करें।

इसी तरह और भि धार्मिक तथ्य जानने के लिए नीचे क्लिक करें

और पढ़िए

Sharing Is Caring:

Leave a Comment