Ganesh Chalisa Lyrics In Hindi PDF FREE Download – Ganesh Chaturthi 2023 – गणेश चालीसा PDF

जय गणपति सदगुण सदन, कविवर बदन कृपाल – Ganesh Chalisa Lyrics In Hindi – किसी भी पूजा से पहले श्री गणेश पूजा की जाती है। गणेश पूजा के बाद गणेश चालीसा का पाठ करके भक्त भगवान गणेश की असीम कृपा प्राप्त कर सकते हैं। गणेश चालीसा ( shree ganesh chalisa in hindi pdf ) भगवान गणेश की महिमा करने वाला अवधी भाषा में लिखी गई एक भक्ति प्रार्थना है।

Ganesh Chalisa Lyrics In Hindi PDF
Ganesh Chalisa Lyrics In Hindi PDF

Ganesh Chalisa Lyrics In Hindi – Doha

॥ दोहा ॥

जय गणपति सदगुण सदन,
कविवर बदन कृपाल ।

विघ्न हरण मंगल करण,
जय जय गिरिजालाल ॥

Ganesh Chalisa Lyrics In Hindi – Choupai

॥ चौपाई ॥

जय जय जय गणपति गणराजू ।
मंगल भरण करण शुभः काजू ॥

जै गजबदन सदन सुखदाता ।
विश्व विनायका बुद्धि विधाता ॥ 

वक्र तुण्ड शुची शुण्ड सुहावना ।
तिलक त्रिपुण्ड भाल मन भावन ॥ 

राजत मणि मुक्तन उर माला ।
स्वर्ण मुकुट शिर नयन विशाला ॥ 

पुस्तक पाणि कुठार त्रिशूलं ।
मोदक भोग सुगन्धित फूलं ॥ 

सुन्दर पीताम्बर तन साजित ।
चरण पादुका मुनि मन राजित ॥

धनि शिव सुवन षडानन भ्राता ।
गौरी लालन विश्व-विख्याता ॥ 

ऋद्धि-सिद्धि तव चंवर सुधारे ।
मुषक वाहन सोहत द्वारे ॥

कहौ जन्म शुभ कथा तुम्हारी ।
अति शुची पावन मंगलकारी ॥

एक समय गिरिराज कुमारी ।
पुत्र हेतु तप कीन्हा भारी ॥

भयो यज्ञ जब पूर्ण अनूपा ।
तब पहुंच्यो तुम धरी द्विज रूपा ॥

अतिथि जानी के गौरी सुखारी ।
बहुविधि सेवा करी तुम्हारी ॥

अति प्रसन्न हवै तुम वर दीन्हा ।
मातु पुत्र हित जो तप कीन्हा ॥ 

मिलहि पुत्र तुहि, बुद्धि विशाला ।
बिना गर्भ धारण यहि काला ॥ 

गणनायक गुण ज्ञान निधाना ।
पूजित प्रथम रूप भगवाना ॥ 

अस कही अन्तर्धान रूप हवै ।
पालना पर बालक स्वरूप हवै ॥ 

बनि शिशु रुदन जबहिं तुम ठाना ।
लखि मुख सुख नहिं गौरी समाना ॥

सकल मगन, सुखमंगल गावहिं ।
नाभ ते सुरन, सुमन वर्षावहिं ॥ 

शम्भु, उमा, बहुदान लुटावहिं ।
सुर मुनिजन, सुत देखन आवहिं ॥ 

लखि अति आनन्द मंगल साजा ।
देखन भी आये शनि राजा ॥ 

निज अवगुण गुनि शनि मन माहीं ।
बालक, देखन चाहत नाहीं ॥ 

गिरिजा कछु मन भेद बढायो ।
उत्सव मोर, न शनि तुही भायो ॥ 

कहत लगे शनि, मन सकुचाई ।
का करिहौ, शिशु मोहि दिखाई ॥ 

नहिं विश्वास, उमा उर भयऊ ।
शनि सों बालक देखन कहयऊ ॥ 

पदतहिं शनि दृग कोण प्रकाशा ।
बालक सिर उड़ि गयो अकाशा ॥ 

गिरिजा गिरी विकल हवै धरणी ।
सो दुःख दशा गयो नहीं वरणी ॥
 
हाहाकार मच्यौ कैलाशा ।
शनि कीन्हों लखि सुत को नाशा ॥

तुरत गरुड़ चढ़ि विष्णु सिधायो ।
काटी चक्र सो गज सिर लाये ॥ 

बालक के धड़ ऊपर धारयो ।
प्राण मन्त्र पढ़ि शंकर डारयो ॥

नाम गणेश शम्भु तब कीन्हे ।
प्रथम पूज्य बुद्धि निधि, वर दीन्हे ॥ 

बुद्धि परीक्षा जब शिव कीन्हा ।
पृथ्वी कर प्रदक्षिणा लीन्हा ॥ 

चले षडानन, भरमि भुलाई ।
रचे बैठ तुम बुद्धि उपाई ॥ 

चरण मातु-पितु के धर लीन्हें ।
तिनके सात प्रदक्षिण कीन्हें ॥

धनि गणेश कही शिव हिये हरषे ।
नभ ते सुरन सुमन बहु बरसे ॥ 

तुम्हरी महिमा बुद्धि बड़ाई ।
शेष सहसमुख सके न गाई ॥ 

मैं मतिहीन मलीन दुखारी ।
करहूं कौन विधि विनय तुम्हारी ॥ 

भजत रामसुन्दर प्रभुदासा ।
जग प्रयाग, ककरा, दुर्वासा ॥ 

अब प्रभु दया दीना पर कीजै ।
अपनी शक्ति भक्ति कुछ दीजै ॥ 

Ganesh Chalisa Lyrics In Hindi – Doha

॥ दोहा ॥

श्री गणेश यह चालीसा,
पाठ करै कर ध्यान ।

नित नव मंगल गृह बसै,
लहे जगत सन्मान ॥

सम्बन्ध अपने सहस्त्र दश,
ऋषि पंचमी दिनेश ।

पूरण चालीसा भयो,
मंगल मूर्ती गणेश ॥
Ganesh Chalisa Lyrics In Hindi PDF
Ganesh Chalisa Lyrics In Hindi PDF

श्री गणेश चालीसा पाठ विधि

गणेश चालीसा (ganesh chalisa in hindi pdf) का पाठ करने से पहले निम्नलिखित नियमों का पालन करना चाहिए।

  • नियमित गणेश पूजा और गणेश चालीसा पाठ (गणेश चालीसा इन हिंदी pdf) करने से संसार में सुख और समृद्धि प्राप्त होते है। मान्यता अनुसार बुधवार के दिन भगवान गणेश की पूजा करना बहुत शुभ होता है।
  • गणेश चालीसा का पाठ करने के लिए सुबह स्नान करके शुद्ध बस्त्र धारण करें।
  • घर में गणेश जी की मूर्ति के सामने शुद्ध घी का दीपक जलाएं।
  • गणेश जी को पुष्प, दुर्बा अर्पित करें, गणेशजी को दुर्बा अत्यंत प्रिय है।
  • गणेश जी के सामने अगरबत्ती और धूप जलाएं।
  • गणेश जी को मोदक, लड्डू अत्यंत प्रिय हैं इसलिए उन्हें भोग में मोदक, लड्डू चढ़ाने से गणेश जी बहुत प्रसन्न होते हैं।
  • अब गणेश जी की पूजा शुरू करें।
  • पूजा के अंत में गणेश चालीसा का पाठ करें।
  • अंत में श्री गणेश की आरती करें।

जानिए – Ganesh Chaturthi 2023 Date, Shubh Muhurat, Puja Vidhi In Hindi – 2023 गणेश चतुर्थी कब है

Ganesh Chalisa Lyrics In Hindi PDF
Ganesh Chalisa Lyrics In Hindi PDF

श्री गणेश चालीसा के फायदे

  • यदि नियमित रूप से श्री गणेश चालीसा का पाठ किया जाए या जिस घर में नियमित विधि अनुसार गणेश जी की पूजा की जाती है, वहां श्री गणेश की कृपा से सदैव सुख-समृद्धि बनी रहती है।
  • घर में कभी भी आर्थिक संकट नहीं आती।
  • गणेश पूजा के बाद गणेश जी के सामने गणेश चालीसा (Ganesh Chalisa Lyrics In Hindi) का पाठ करने से आपको भगवान गणेश की असीम कृपा मिल सकती है।
  • गणपति को सिद्धि का देवता कहा जाता है। यदि आप किसी मनोकामना के लिए नियमित रूप से गणपति पूजा और चालीसा का पाठ करते हैं तो गणपति की कृपा से वह इच्छा शीघ्र ही पूरी हो जाती है।
  • यदि आप नियमित रूप से गणेश चालीसा (Ganesh Chalisa Lyrics In Hindi) का पाठ करते हैं तो आपको किसी भी कार्य में सफलता मिल सकती है।
  • ऑफिस या बिजनेस में सफलता, उन्नति मिल सकती है।
  • गणपति को बिघ्न हर्ता कहा जाता है, किसी भी संकट में भगवान गणेश की नियमित पूजा करने से आपके सभी बिघ्न नाश हो जाते हैं।
  • प्रतिदिन श्री गणेश चालीसा (Ganesh Chatisa Lyrics In Hindi) का पाठ करने से संसार में सुख और शांति आती है।
  • इस साल गणेश चतुर्थी 19 सितंबर 2023, मंगलवार को मनाई जाएगी। गणेश चतुर्थी के दिन गणेश चालीसा का पाठ बहुत शुभ फलदायी होता है।
PujaNpujari Eco Friendly Clay pagadi Ganesh Idol,Ganapati Murti for Ganesha Chaturthi Pink (Height: 8 Inch)
Eco Friendly Clay pagadi Ganesh Idol

Bossify 100% Eco-Friendly Traditional Handcrafted Mitti Clay Ganesha Idol for Visarjan 7.5 Inches |Clay Ganesha Idol | Clay Ganpati Murti |Home Pooja | Home Decor |Ganesh Chaturthi
Eco-Friendly Traditional Handcrafted Mitti Clay Ganesha Idol

TIED RIBBONS Large Eco Friendly Clay Mitti Ganesha Idol (Multi, 33 cm x 20 cm) for Ganpati Visarjan Water Soluble Statue Naturally Biodegradable Handmade Murti for Home Pooja Room Gifting Item
Eco Friendly Clay Mitti Ganesha Idol

Ganesh Chalisa Music Video

Video Courtesy – Youtube, T-Series

Ganesh Chalisa Lyrics In Hindi PDF

आपकी सुबिधा के लिए सम्पूर्ण गणेश चालीसा (Ganesh Chalisa Lyrics In Hindi) दिया गया है। आप आसानी से डाऊनलोड बटन पर क्लिक करके प्रिंट ले सकते हैं और ऑफलाइन पाठ कर सकते है (गणेश चालीसा इन हिंदी pdf)।

Download PDF Download PDF

Shiva arts Lord Ganesha Handpainted Beautifully Handicrafted UV Printed Wooden Wall Clock for Home/Office/Living Room/Gifts (Multicolor Size 33 * 38 cm)
Lord Ganesha Wooden Wall Clock for Home/Office

STRYCO Hare RAMA Hare Krishna MAHA Mantra Wooden Clock | Home and Wall Decor Item | 18x18 INCHES | Gold Edition with English Digits
Hare RAMA Hare Krishna MAHA Mantra Wooden Clock

CraftOwl Emboss Painting Metal God Wall Hanging with Clock Decorative Showpiece Figurine Art Gift Home Decor and Living Room (19 x 19 x 1.5 Inch, Multicolor) (Wall Hanging)
Metal God Wall Hanging with Clock

उपसंहार – आशा है आपको आज की पोस्ट (Ganesh Chalisa Lyrics In Hindi) से लाभ हुआ होगा। श्री गणेश की कृपा से आपके जीवन की सभी संकट दूर हो। यदि आप विधिपूर्वक श्री गणेश जी की पूजा करते है तो आपके जीवन की सभी बिघ्न नाश हो जाते है, आपकी सभी मनोकामनाएं पूरी होते है । अगर आपको इस लेख से लाभ हुआ है, तो कृपया एक कमेंट कर हमें प्रोत्साहित करें।

Read MoreAll Language हनुमान चालीसा | पंचमुखी हनुमान कवच मंत्र | हनुमान गायत्री मंत्र | हनुमान साठिका पाठ | हनुमान बंदी मोचन स्तोत्र | हनुमान जंजीरा मंत्र | हनुमान जी के 1008 नाम | हनुमान बाहुक पाठ | हनुमान पूजा विधि | संकट मोचन हनुमान अष्टक | सम्पूर्ण बजरंग बाण | 11 din हनुमान चालीसा संकल्प | 21 मंगलवार हनुमान व्रत | 21 Days हनुमान चालीसा संकल्प

इसी तरह और भि धार्मिक तथ्य जानने के लिए नीचे क्लिक करें

और पढ़िए

Sharing Is Caring:

Leave a Comment