Hanuman Gayatri Mantra In Hindi | श्री हनुमान गायत्री मंत्र – अर्थ, जाप विधि, जाप के लाभ | Powerful Hanuman Gayatri Mantra

ॐ अंजनेयाय विद्मिहे वायुपुत्राय धीमहि – Hanuman Gayatri Mantra In Hindi | श्री हनुमान गायत्री मंत्र इतनी शक्तिशाली है कि इस मंत्र के जाप से सारे नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाते है, आपके चारों ओर सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होने लगता है।

Hanuman Gayatri Mantra in Hindi
Hanuman Gayatri Mantra in Hindi

यदि नियमित रूप से हनुमान गायत्री मंत्र का जाप किया जाए तो हनुमान जी की असीम कृपा प्राप्त होती है। बजरंगबली आपको हर संकट से मुक्त करते हैं।

इसीलिए हनुमान गायत्री मंत्र का जाप अबश्य करना चाहिए। आज के इस लेख में हम जानेंगे हनुमान गायत्री मंत्र, अर्थ, जाप कैसे करना चाहिए और हनुमान गायत्री मंत्र जाप के लाभ। तो चलिए शुरू करते है।

Hanuman Gayatri Mantra In Hindi | हनुमान गायत्री मंत्र अर्थ सहित

हनुमान गायत्री मंत्र

ॐ अंजनेयाय विद्मिहे वायुपुत्राय धीमहि |
तन्नो: हनुमान: प्रचोदयात ||

अर्थ  - हम अंजनी के पुत्र और वायु देवता के पुत्र से प्रार्थना करते हैं, भगवान हनुमान हमारी बुद्धि को ज्ञान की ओर ले जाएं।
Hanuman Gayatri Mantra in Hindi
Hanuman Gayatri Mantra in Hindi

हनुमान गायत्री मन्त्र जाप कैसे करना चाहिए | हनुमान गायत्री मन्त्र जाप विधि 

हनुमान गायत्री मंत्र जाप करने से पहले कुछ नियमों का पालन अबश्य करें। तो चलिए जानते है हनुमान गायत्री मन्त्र जाप कैसे करना चाहिए।

हनुमान गायत्री मन्त्र जाप विधि 

  • मंगलबार या शनिबार हनुमान गायत्री मंत्र जाप करें तो बहुत ही शुभ होता है।
  • प्रातः स्नान आदि करने बाद स्वच्छ बस्त्र धारण करें।
  • आपके घर में पूजा स्थान पर यानि पूर्ब दिशाभिमुख लाल आसन पर बैठे।
  • अब हनुमान जी की मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें। और अगर पहले से स्थापित है तो हनुमान जी पूजा शुरू करें। और पड़िये – Hanuman ji ki Puja kaise karen| हनुमान पूजा विधि PDF
  • पुष्प,धुप, द्वीप, नैबेद्य अर्पित करें।
  • हनुमान जी की ध्यान करें , अब हनुमान चालीसा का पाठ करें।
  • उसके बाद हनुमान गायत्री मंत्र जाप करें।
  • हनुमान मंदिर जाकर हनुमान गायत्री मंत्र जाप करें तो बहुत ही लाभदायक होता है।
  • सुबह या शाम के समय जाप कर सकते है।
  • कोई भी मनोकामना पूर्ति के लिए १०८ बार जाप करें हनुमान गायत्री मंत्र।
  • संकल्प लेकर भी जाप कर सकते हैं, उसके लिए ७ बार , ११ बार, २१ बार से १०८ बार जाप करें।
  • ११दिन या २१दिन या ४१ दिन, जितने दिन का संकल्प लिया है उसे पूरा अबश्य करें।
  • रुद्राक्ष माला लेकर जाप करें। और पड़िये – 21 Days Hanuman Chalisa Sankalp Vidhi
  • हनुमान जी पर पूर्ण आस्था और बिश्वास से हनुमान गायत्री मंत्र का जाप करें तो अबश्य लाभ होगा।
Hanuman Gayatri Mantra in Hindi
Hanuman Gayatri Mantra in Hindi

हनुमान गायत्री मंत्र जाप के लाभ

हनुमान गायत्री मंत्र इतनी शक्तिशाली है की इस मंत्र जाप से साधक को हनुमान जी असीम कृपा प्राप्त होता है। और भी बहुत लाभ होता है। तो चलिए जानते है।

हनुमान गायत्री मंत्र जाप के लाभ

  • हनुमान गायत्री मन्त्र के जाप करने से घर में सुख शांति बिराज होता है।
  • जिस घर में नित्यरूप से इस मंत्र का जाप होता है उस घर से नकारात्मक ऊर्जा प्रबेश नहीं कर पाता है।
  • हनुमान गायत्री मंत्र जाप से अत्यंत शीघ्र लाभ प्राप्त होता है।
  • हनुमान गायत्री मंत्र जाप करने से रोग भोग से मुक्ति मिलते है।
  • साधक आत्मबिश्वास से भरपूर होता है।
  • साधक को हर प्रकार की भय से मुक्ति मिलते है।
  • हनुमान गायत्री मन्त्र का जाप करने से भक्तों पर हनुमान जी की कृपा सदा बना रहता है।
  • हनुमान गायत्री मन्त्र जाप करने से संकटमय जीबन प्राप्त होता है।
  • बास्तबिक जीबन में हर बाधा का मुकाबला करने की शक्ति प्राप्त होता है हनुमान जी की कृपा से ।
  • हनुमान गायत्री मन्त्र जाप से साधक निरोग रहते है।

हनुमान गायत्री मन्त्र विडियो

Video Credit – Rajshri Entertainment Private Limited

उपसंहार – आशा है आज के पोस्ट श्री हनुमान गायत्री मंत्र – अर्थ, जाप विधि, जाप के लाभ (Hanuman Gayatri Mantra In Hindi) से आपको लाभ हुआ होगा। हनुमान जी से प्रार्थना करता हूं कि आपके जीवन की सभी समस्याएं खत्म हों। यदि आप बिधिअनुसार (Hanuman Gayatri Mantra In Hindi) श्री हनुमान गायत्री मंत्र करते हैं तो आपके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं, आपकी हर मनोकामना पूरी होती है और श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। अगर आपको इस लेख से लाभ हुआ हो तो कृपया कमेंट करके हमें उत्साहित करें ।

इसी तरह और भि धार्मिक तथ्य जानने के लिए नीचे क्लिक करें

और पढ़िए

Sharing Is Caring:

Leave a Comment