Powerful 5 Hanuman Shabar Mantra and method In Hindi | शक्तिशाली 5 हनुमान शाबर मंत्र और प्रयोग विधि

सर्ब कार्य सिद्धि हनुमान शाबर मंत्र (5 Hanuman Shabar Mantra and method In Hindi) यह एक सिद्ध मन्त्र है। यह मंत्र जाप करने से आप हनुमान जी को सिद्ध कर सकते है।

हनुमान शाबर मन्त्र की रचयिता है भगबान शिब के भक्त गुरू गोरखनाथ जी और नवनाथ चौरासी सिद्धों द्वारा की गयी है। हनुमान शाबर मन्त्र ग्रामीण भाषाओं में लिखे हुए मंत्र होते हैं। यह एक सिद्ध मन्त्र है। आज इस लेख में आप जानेंगे शक्तिशाली 5 हनुमान शाबर मंत्र और प्रयोग विधि (5 Hanuman Shabar Mantra and method In Hindi) , हनुमान जी का शाबर मंत्र सिद्ध कैसे करे? चलिए शुरू करते है।

5 Hanuman Shabar Mantra and method In Hindi
5 Hanuman Shabar Mantra and method In Hindi

हिन्दू धर्म में मंत्रों का बहुत महत्व होता है। और यह मन्त्र जाप करके हम हमारी जीबन में सुख समृद्धि और शांति प्राप्त करते है। मंत्रों में बहुत शक्ति होता है,

सही बिधान से स्पस्ट शब्दों का प्रयोग करके मंत्र जाप किया जाये तो आपके जीबन में सकारात्मक प्रभाब का संचार होता है। हनुमान शाबर मन्त्र (5 Hanuman Shabar Mantra and method In Hindi) के जाप से हनुमान जी बहुत जल्द प्रसन्न हो जाते है और अपने भक्त की रक्षा करते है। यह बहुत ही शक्तिशाली मन्त्र है।

शाबर मंत्र कया है ?

शाबर मंत्र (5 Hanuman Shabar Mantra and method In Hindi) जाप करने से पहले जान लेना आबश्यक है की शाबर मंत्र कया है ! शाबर मंत्र के बारे में कहा जाता है की सभी शाबर मंत्र भगबान शिब के भक्त गुरु गोरखनाथ जी और नवनाथ चौरासी सिद्ध द्वारा रचना की गयी है। सभी शाबर मंत्र ग्रामीण भाषा में लिखे गए हैं। इन मंत्र को सिद्ध करने की आबश्यकता नहीं है, इन मंत्र पहले से ही सिद्ध होते है।

5 Hanuman Shabar Mantra and method In Hindi
5 Hanuman Shabar Mantra and method In Hindi

Powerful 5 Hanuman Shabar Mantra and method| शक्तिशाली 5 हनुमान शाबर मंत्र और प्रयोग विधि

शाबर मंत्र 1 : हनुमान जी की दर्शन प्राप्ति के लिए

|| मंत्र || 

ॐ हनुमान पहलवान
वर्ष बारहा का जवान |
हाथ में लडडू मुख में पान |
आओ आओ बाबा हनुमान |
न आओ तो दुहाई महादेव गौरा पार्वती की |
शब्द साँचा |
पिंड काँचा |
फुरो मंत्र ईश्वरो वाचा |

प्रयोग विधि : हनुमान जी की पूजा के लिए मंगलवार और शनिवार का दिन अत्यंत शुभ माना जाता है | इसीलिए मंगलवार और शनिवार घर में या मंदिर में हनुमान जी की पूजा करे। उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करे, निरामिष आहार करे। लाल बस्त्र धारण करके हनुमान जी को पूर्ब दिशा के और लाल आसन पर स्थापित करे, हनुमान जी को लाल रंग के फूल, सिंदूर, जनेऊ, भोग अर्पित करे। हनुमान चालीसा का पाठ करे। अब लाल चन्दन की माला से ११बार इस मंत्र का जाप करे। यह साधना २१ दिन तक करना है। पूर्ण आस्था और पबित्रता के साथ अगर किया जाये तो हनुमान जी अपने भक्तो की पुकार सुनते है और साक्षात दर्शन देते है।

और पड़िये – Hanuman Photo In Home For Success | घर में हनुमान जी की कौन सी फोटो लगानी चाहिए

शाबर मंत्र 2 : सर्ब कार्य सिद्धि के लिए

|| मंत्र || 

हनुमान जाग – किलकारी मार
तू हुंकारे – राम काज सँवारे
ओढ़ सिंदूर सीता मैया का
तू प्रहरी राम द्वारे
मैं बुलाऊँ , तु अब आ

राम गीत तु गाता आ
नहीं आये तो हनुमाना
श्री राम जी ओर सीता मैया कि दुहाई
शब्द साँचा – पिंड कांचा
फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा |

प्रयोग विधि : यह मंत्र अत्यंत शक्तिशाली बशीकरण शाबर मंत्र है। मंगलवार या शनिवार जिस दिन से यह मंत्र का साधना करना चाहते है उस दिन घर में या मंदिर में हनुमान जी की बिधिपुर्बक पूजा करे। हनुमान जी के सामने तीन मीठा पाता पान और तीन लॉन्ग अर्पित करें। हनुमान जी सामने यह मंत्र का जाप २१ दिन तक करे। हनुमान जी पर पूर्ण आस्था, बिश्वास और पबित्रता से इस मंत्र का जाप करे।

और पड़िये – Full Sunderkand Path lyrics In Hindi | सम्पूर्ण सुन्दरकाण्ड पाठ हिंदी में

शाबर मंत्र 3 : वशीकरण के लिए

|| मंत्र || 

ओम नमो महावीर, हनुमन्त वीर
धाय-धाय चलो,अपनी मोहिनी चलाओ
अमुक के नैन बाँध, मन बाँध,काया बाँध
घर बाँध,द्वार बाँध मेरे लिये
ना बाँधे तो मेरी आण
मेरे गुरू की आण,छु वाचापुरी  ||

प्रयोग विधि : हनुमान जी का यह शाबर मंत्र बहुत शक्तिशाली और प्रभाबशाली होता है। किसीको अपने वश में करने लिए यह मंत्र का जाप करे। ध्यान रखे आप जिसको वश करना चाहते है इस मंत्र के “अमुक” स्थान पर उनका नाम लेना है।

शाबर मंत्र 4 : नकारात्मक ऊर्जाओं से रक्षा पाने के लिए

|| मंत्र || 

ओम गुरुजी को आदेश गुरुजी को प्रणाम,
धरती माता धरती पिता, धरती धरे ना धीरबाजे श्रींगी बाजे तुरतुरि
आया गोरखनाथमीन का पुत् मुंज का छड़ा,
लोहे का कड़ा हमारी पीठ पीछे यति हनुमंत खड़ा,
शब्द सांचा पिंड काचास्फुरो मन्त्र ईश्वरो वाचा।।

प्रयोग विधि : सभी प्रकार भय से, नकारात्मक ऊर्जाओं से मुक्ति पाने के लिए, इस मंत्र का जाप करे। यह मंत्र २१ दिन तक जाप करे। उसके बाद जब भी इस मंत्र का प्रयोग करेंगे आपके या पीड़ित के आसपास एक चाकू से घेरा बना ले। हनुमान जी अपने भक्तो की रक्षा करते है जब तक बह घेरे में है।

और पड़िये – Tuesday Hanuman Puja Vidhi – मंगलवार हनुमान पूजन विधि

शाबर मंत्र 5 : वशीकरण के लिए

|| मंत्र || 

ओम नमो आदेश गुरू को
राजा मोहू, प्रजा मोहू,
मोहू बह्रामण बनिया,
हनुमंत रूप मे जगत मोहू,
‌‌‌तो रामचंद्र परमनिया,
गुरू की शक्ति,
मेरी भक्ति फुरो मंत्र ईश्वर वाचा॥

प्रयोग विधि : 21 दिनों तक यह मंत्र का जाप करनी है। यह मंत्र आप शनिवार से शुरू करे। शनिवार हनुमान जी की पूजा करे और शाम को हनुमान जी की मंदिर जाकर लाल फूल, सिंदूर, जनेऊ, भोग अर्पित करे। उसके बाद रुद्राक्ष की माला से १०८ बार इस मंत्र का जाप करे।

5 Hanuman Shabar Mantra and method In Hindi
5 Hanuman Shabar Mantra and method In Hindi

Read More – 11 दिन हनुमान चालीसा संकल्प

उपसंहार – आशा है आज के पोस्ट (५ Hanuman Shabar Mantra and method In Hindi) से आपको लाभ हुआ होगा। मैं हनुमान जी से प्रार्थना करता हूं कि आपके जीवन की सभी समस्याएं खत्म हों। यदि आप विधिपूर्वक (५ Hanuman Shabar Mantra and method In Hindi) करते हैं तो आपके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं, आपकी हर मनोकामना पूरी होती है और श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। अगर आपको इस लेख से लाभ हुआ हो तो कृपया कमेंट करके हमें उत्साहित करें।

इसी तरह और भि धार्मिक तथ्य जानने के लिए नीचे क्लिक करें

और पढ़िए

Sharing Is Caring:

1 thought on “Powerful 5 Hanuman Shabar Mantra and method In Hindi | शक्तिशाली 5 हनुमान शाबर मंत्र और प्रयोग विधि”

Leave a Comment