Hanuman Chalisa Ke Fayde In Hindi| हनुमान चालीसा पाठ करने से चमत्कारी लाभ|Hanuman Chalisa Magical Benefit

Hanuman Chalisa Ke Fayde In Hindi | हनुमान चालीसा पाठ करने से चमत्कारी लाभ- हनुमान चालीसा बहुत ही शक्तिशाली बीज मंत्र है। आज इस लेख में आप जानेंगे हनुमान चालीसा नियमित पाठ करने से आपके जीवन में कया कया चमत्कारी लाभ प्राप्त होता है।

Hanuman Chalisa Ke Fayde
Hanuman Chalisa Ke Fayde

हनुमान चालीसा नियमित पाठ करने से आपके जीवन में सुख समृद्धि प्राप्त होता है हनुमान जी की कृपा से। हनुमान चालीसा वीरों के वीर परमवीर हनुमान जी को समर्पित एक चमत्कारी बीज मंत्र है।

लेकिन क्या आप जानते हैं हनुमान चालीसा का रचना किसने की? बहुत से लोग नहीं जानते हैं, तो उनके लिए यह जानकारी है, की हनुमान चालीसा के रचयिता श्री गोस्वामी तुलसीदास जी है।

श्री राम और हनुमान जी के परम भक्त हैं श्री गोस्वामी तुलसीदास। तुलसीदास जी श्री राम जी से मिलना चाहते थे। लेकिन उनके लिए यह बहुत ही मुश्किल काम था। और वह जानते थे की श्री राम जी से केवल श्री हनुमानजी ही उन्हें मिला सकते हैं।

और इसीलिए श्री हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा की रचना की। हनुमान चालीसा बहुत ही शक्तिशाली बीज मंत्र है। जिसके उच्चारण मात्र ही यह मंत्र प्रभावित हो जाते हैं। कलियुग में केवल ही केवल हनुमान चालीसा ही सबसे सरल साधना है।

श्री हनुमान जी को भगवान शिव का 11बा अवतार माना जाता है। जैसे भगवान शिव अपने भक्तों का थोड़े से प्रयासों में भी संतुष्ट हो जाते हैं, वैसे ही भगवान शिव का 11 अवतार हनुमान जी भी अपने भक्तों का थोड़े से प्रयासों में संतुष्ट हो जाते हैं। और कलियुग में छोटा सा प्रयास है हनुमान चालीसा।

Hanuman Chalisa Ke Fayde
Hanuman Chalisa Ke Fayde

Hanuman Chalisa Ke Fayde | हनुमान चालीसा पाठ करने से चमत्कारी लाभ

हनुमान चालीसा का नियमित पाठ से ही हनुमान जी प्रसन्न हो जाते हैं। जो भक्त नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं उनके जीवन में हनुमान जी की कृपा बनी रहती है। तो चलिए जानते हैं क्या क्या चमत्कारी लाभ होता है हनुमान चालीसा पाठ करने से।

[1] नकारात्मक चिंता दूर होता है – जो लोग मन में हर प्रकार की नकारात्मक चिंता की वजह से या तो बहुत तनाव में है जिसकी वजह से रात को नींद नहीं आता है, वह लोग यह उपाय अबश्य करें।

रात को सोने से पहले स्नान करने के बाद स्वच्छ वस्त्र धारण करके, पूर्व दिशा की ओर एक दीपक जला के हनुमान चालीसा का पाठ करें। तो आपके मन से और जीवन से हर प्रकार की नकारात्मक चिंता दूर हो जाता है, तनाव से मुक्ति मिलते हैं।

[2] आर्थिक समस्या दूर होता है- जिनके जीवन में आर्थिक समस्या है उनके लिए बहुत ही आवश्यक है हनुमान चालीसा का रोजाना पाठ। हनुमान चालीसा में भी इनका वर्णन है – ” अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता
अस बर दीन जानकी माता ”
              
इस चौपाई का मतलब है हनुमान जी अष्ट सिद्धि नौ निधि के दाता है। ऐसा वरदान उन्हें जानकी मतलब सीता माता ने दी है। तो यदि आप हनुमान चालीसा नियमित रूप से पाठ करते हैं तो आपको अष्ट सिद्धि और नवनिधि के प्राप्त हो सकती है।

[3] शिक्षा में सफलता प्राप्त होता है – विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभदायक है हनुमान चालीसा। शिक्षा में सफलता प्राप्त के लिए नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

” बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु कलेश विकार ” हनुमान चालीसा की यह चौपाई में वर्णन की गई है अगर आपके शरीर में बल होगा तो बुद्धि होगी और बुद्धि होगा तो विद्या होगी। इसलिए हनुमान चालीसा का पाठ विद्यार्थियों के लिए बहुत ही लाभदायक है।

[4] शत्रु नाश होता है – अगर आपके कोई शत्रु प्रबल दिखाई देते हैं, और इसके लिए आपको भय सताता है तो आपको नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।

” बल बुद्धि विद्या देहु मोहि हरहु के कलेश विकार ” इस चौपाई में वर्णन किया गया है हर प्रकार की क्लेश दूर होता है। आप नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो आपको बल बुद्धि विद्या का प्राप्त होता है। जीवन के हर संकट अपने आप ही दूर होने लगता है।

[5] इहलोक परलोक सुधरता है – हनुमान चालीसा का पाठ जो कोई भी नियमित रूप से करता है उसका इहलोक – परलोक सुधरता है। ऐसे व्यक्तियों के लिए परमधाम का दरवाजा खुल जाता है।

मृत्यु के बाद वह सीधा स्वर्ग मैं जाता है। जीवन काल में किए गए समस्त प्रकार के पाप मिट जाता है। मृत्यु के पश्चात उनके आत्मा को शांति मिल जाता है।

अगर आप हनुमान चालीसा का पाठ शुरू करना चाहते हैं तो मंगलवार से शुरू कीजिए। ऐसा माना जाता है की मंगलवार बहुत ही शुभ होता है हनुमान जी की पूजा आराधना के लिए। आप चाहे तो सुबह या शाम दोनो समय पढ़ सकते हैं। अगर नहीं हो सके तो एक ही समय नियमित रूप से पाठ करे और अपने जीवन में हनुमान जी की कृपा प्राप्त करें।

Hanuman Chalisa Ke Fayde
Hanuman Chalisa Ke Fayde

Hanuman Chalisa Lyrics In Other Languages

You can see the Hanuman Chalisa lyrics FREE downloadable PDF in these other languages

उपसंहार – आशा है आज के पोस्ट से आपको लाभ हुआ होगा। मैं हनुमान जी से प्रार्थना करता हूं कि आपके जीवन की सभी समस्याएं खत्म हों। मेरे पोस्ट के अनुसार यदि आप विधिपूर्वक हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो आपके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं, आपकी हर मनोकामना पूरी होती है और श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। अगर आपको इस लेख से लाभ हुआ हो तो कृपया कमेंट करके मुझे बताएं।

इसी तरह और भि धार्मिक तथ्य जानने के लिए नीचे क्लिक करें

तथ्यसूत्र – उइकिपिडिया

और पढ़िए

Sharing Is Caring:

Leave a Comment