Hanuman Ji Ke 108 Naam | हनुमान जी के 108 नाम PDF Download

हर मंगलवार और शनिवार हनुमान जी के १०८ नाम (Hanuman Ji Ke 108 Naam) जप करने से दूर होंगे सभी दुःख। तो चलिए जानते है हनुमानजी के 108 नाम कौन कौन से है?

Hanuman Ji Ke 108 Naam
Hanuman Ji Ke 108 Naam

मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है। और इस दिन पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ हनुमान जी की पूजा करते है तो हनुमान जी की कृपा लाभ करते है। ऐसा मान्यता है कि भगवान श्री हनुमान जी की पूजा आराधना जो भी भक्त पूरी श्रद्धा से करता है उसे हर संकट से मुक्ति मिलते है। मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ अबश्य करें और हनुमान जी के 108 नाम जप करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। तो चलिए शुरू करते है।

Hanuman Ji Ke 108 Naam [1-20]

ॐ आञ्जनेयाय नमः
ॐ महावीराय नमः
ॐ हनूमते नमः
ॐ मारुतात्मजाय नमः
ॐ तत्वज्ञानप्रदाय नमः
ॐ सीतादेविमुद्राप्रदायकाय नमः
ॐ अशोकवनकाच्छेत्रे नमः
ॐ सर्वमायाविभंजनाय नमः
ॐ सर्वबन्धविमोक्त्रे नमः
ॐ रक्षोविध्वंसकारकाय नमः ।10।

ॐ नवव्याकृतपण्डिताय नमः
ॐ चतुर्बाहवे नमः
ॐ दीनबन्धुराय नमः
ॐ मायात्मने नमः
ॐ संजीवननगायार्था नमः
ॐ सुचये नमः
ॐ वाग्मिने नमः
ॐ दृढव्रताय नमः
ॐ कालनेमि प्रमथनाय नमः
ॐ हरिमर्कट मर्कटाय नमः।20।

Hanuman Ji Ke 108 Naam [21-40]

ॐ भविष्यथ्चतुराननाय नमः
ॐ कुमार ब्रह्मचारिणे नमः
ॐ रत्नकुण्डल दीप्तिमते नमः
ॐ चञ्चलद्वाल सन्नद्धलम्बमान शिखोज्वलाय नमः
ॐ गन्धर्व विद्यातत्वज्ञाय नमः
ॐ महाबल पराक्रमाय नमः
ॐ काराग्रह विमोक्त्रे नमः
ॐ शृन्खला बन्धमोचकाय नमः
ॐ सागरोत्तारकाय नमः
ॐ प्राज्ञाय नमः ।30।

ॐ श्रीमते नमः
ॐ सिंहिकाप्राण भञ्जनाय नमः
ॐ गन्धमादन शैलस्थाय नमः
ॐ लङ्कापुर विदायकाय नमः
ॐ सुग्रीव सचिवाय नमः
ॐ धीराय नमः
ॐ शूराय नमः
ॐ दैत्यकुलान्तकाय नमः
ॐ सुरार्चिताय नमः
ॐ महातेजसे नमः ।40।

Hanuman Ji Ke 108 Naam [41-60]

ॐ परविद्या परिहाराय नमः
ॐ परशौर्य विनाशनाय नमः
ॐ परमन्त्र निराकर्त्रे नमः
ॐ परयन्त्र प्रभेदकाय नमः
ॐ सर्वग्रह विनाशिने नमः
ॐ भीमसेन सहायकृथे नमः
ॐ सर्वदुखः हराय नमः
ॐ सर्वलोकचारिणे नमः
ॐ मनोजवाय नमः
ॐ पारिजात द्रुमूलस्थाय नमः ।50।

ॐ महाद्युथये नमः
ॐ चिरञ्जीविने नमः
ॐ रामभक्ताय नमः
ॐ दैत्यकार्य विघातकाय नमः
ॐ अक्षहन्त्रे नमः
ॐ काञ्चनाभाय नमः
ॐ लक्ष्मणप्राणदात्रे नमः
ॐ पञ्चवक्त्राय नमः
ॐ महातपसे नमः
ॐ लन्किनी भञ्जनाय नमः।60।

Hanuman Ji Ke 108 Naam [61-80]

ॐ रामदूताय नमः
ॐ प्रतापवते नमः
ॐ वानराय नमः
ॐ केसरीसुताय नमः
ॐ सीताशोक निवारकाय नमः
ॐ अन्जनागर्भ सम्भूताय नमः
ॐ बालार्कसद्रशाननाय नमः
ॐ विभीषण प्रियकराय नमः
ॐ दशग्रीव कुलान्तकाय नमः
ॐ वज्रकायाय नमः ।70।

ॐ रामचूडामणिप्रदायकाय नमः
ॐ कामरूपिणे नमः
ॐ पिङ्गलाक्षाय नमः
ॐ वार्धिमैनाक पूजिताय नमः
ॐ कबळीकृत मार्ताण्डमण्डलाय नमः
ॐ विजितेन्द्रियाय नमः
ॐ रामसुग्रीव सन्धात्रे नमः
ॐ महारावण मर्धनाय नमः
ॐ स्फटिकाभाय नमः
ॐ वागधीशाय नमः ।80।

Hanuman Ji Ke 108 Naam [81-100]

ॐ सर्वमन्त्र स्वरूपवते नमः
ॐ सर्वतन्त्र स्वरूपिणे नमः
ॐ सर्वयन्त्रात्मकाय नमः
ॐ कपीश्वराय नमः
ॐ महाकायाय नमः
ॐ सर्वरोगहराय नमः
ॐ प्रभवे नमः
ॐ बल सिद्धिकराय नमः
ॐ सर्वविद्या सम्पत्तिप्रदायकाय नमः
ॐ कपिसेनानायकाय नमः ।90।

ॐ दान्ताय नमः
ॐ शान्ताय नमः
ॐ प्रसन्नात्मने नमः
ॐ शतकन्टमुदापहर्त्रे नमः
ॐ योगिने नमः
ॐ रामकथा लोलाय नमः
ॐ सीतान्वेषण पण्डिताय नमः
ॐ वज्रद्रनुष्टाय नमः
ॐ वज्रनखाय नमः
ॐ रुद्र वीर्य समुद्भवाय नमः ।100।

Hanuman Ji Ke 108 Naam [101-108]

इन्द्रजित्प्रहितामोघब्रह्मास्त्र विनिवारक – ॐ इन्द्रजित्प्रहितामोघब्रह्मास्त्र विनिवारकाय नमः।101।
पार्थ ध्वजाग्रसंवासिने – ॐ पार्थ ध्वजाग्रसंवासिने नमः।102।
शरपंजर भेदक – ॐ शरपञ्जर भेदकाय नमः।103।
दशबाहवे – ॐ दशबाहवे नमः।104।
लोकपूज्य – ॐ लोकपूज्याय नमः।105।
जाम्बवत्प्रीतिवर्धन – ॐ जाम्बवत्प्रीतिवर्धनाय नमः।106।
सीताराम पादसेवा- ॐ सीतासमेत श्रीरामपाद सेवदुरन्धराय नमः।107।
भक्तवत्सल – ॐ भक्तवत्सलाय नमः ।108।

Hanuman Ji Ke 108 Naam PDF [FREE Download]

और परिये हनुमान जी के 1008 नाम In Hindi PDF Download

उपसंहार – आशा है आज के पोस्ट (Hanuman Ji Ke 108 Naam) से आपको लाभ हुआ होगा। यदि आप हनुमान जी के 108 नाम जप करते हैं तो आपके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं, आपकी हर मनोकामना पूरी होती है और श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। अगर आपको इस लेख से लाभ हुआ हो तो कृपया कमेंट करके बताएं।

इसी तरह और भि धार्मिक तथ्य जानने के लिए नीचे क्लिक करें

तथ्यसूत्र – उइकिपिडिया

और पढ़िए

Sharing Is Caring:

Leave a Comment