[FREE Download] सम्पूर्ण श्रीमारुति स्तोत्र PDF – ॐ नमो भगवते विचित्रवीरहनुमते – Powerful Maruti Stotra in Hindi

श्रीमारुति स्तोत्र क्या है (Maruti Stotra in Hindi) मारुती स्तोत्र पाठ विधि, मारुती स्तोत्र के लाभ आज आप जानेंगे इस लेख में। साथ ही साथ मारुती स्तोत्र PDF आप बहुत ही आसानी से डाऊनलोड करके ऑफलाइन पाठ कर सकते है।

Maruti Stotra in Hindi-Sampurn Maruti stotra PDF
Maruti Stotra in Hindi-Sampurn Maruti stotra PDF

मारुति स्तोत्र क्या है

मारुती स्तोत्र अत्यंत प्रभाबशाली है। यह हनुमान जी को समर्पित एक शक्तिशाली स्तोत्र है। जो कोई भी यह स्तोत्र पाठ करते है , उन्हें हनुमान जी की आशिर्बाद प्राप्त होता है। जो भक्त के ऊपर हनुमान जी की आशिर्बाद हो उनके जीबन में कोई भी संकट नहीं आते है।

हनुमान जी अपने भक्तों थोड़ी सी प्रयास से ही प्रसन्न हो जाते है। सच्चे मन से जो कोई भी भगवान श्री राम जी के परम भक्त बजरंगबली को स्मरण करता है, उनके जीबन से सारे कष्ट का बिनाश हो जाते है।

सम्पूर्ण श्रीमारुति स्तोत्र – Maruti Stotra in Hindi

श्रीमारुति स्तोत्रम 

ॐ नमो भगवते विचित्रवीरहनुमते प्रलयकालानलप्रभाप्रज्वलनाय ।

प्रतापवज्रदेहाय । अंजनीगर्भसंभूताय ।

प्रकटविक्रमवीरदैत्यदानवयक्षरक्षोगणग्रहबंधनाय ।

भूतग्रहबंधनाय । प्रेतग्रहबंधनाय । पिशाचग्रहबंधनाय ।

शाकिनीडाकिनीग्रहबंधनाय । काकिनीकामिनीग्रहबंधनाय ।

ब्रह्मग्रहबंधनाय । ब्रह्मराक्षसग्रहबंधनाय । चोरग्रहबंधनाय ।

मारीग्रहबंधनाय । एहि एहि । आगच्छ आगच्छ । आवेशय आवेशय ।

मम हृदये प्रवेशय प्रवेशय । स्फुर स्फुर । प्रस्फुर प्रस्फुर । सत्यं कथय ।

व्याघ्रमुखबंधन सर्पमुखबंधन राजमुखबंधन नारीमुखबंधन सभामुखबंधन

शत्रुमुखबंधन सर्वमुखबंधन लंकाप्रासादभंजन । अमुकं मे वशमानय ।

क्लीं क्लीं क्लीं ह्रुीं श्रीं श्रीं राजानं वशमानय ।

श्रीं हृीं क्लीं स्त्रिय आकर्षय आकर्षय शत्रुन्मर्दय मर्दय मारय मारय

चूर्णय चूर्णय खे खे श्रीरामचंद्राज्ञया मम कार्यसिद्धिं कुरु कुरु ॐ हृां हृीं ह्रूं ह्रैं ह्रौं ह्रः फट् स्वाहा

विचित्रवीर हनुमत् मम सर्वशत्रून् भस्मीकुरु कुरु ।

हन हन हुं फट् स्वाहा ॥

एकादशशतवारं जपित्वा सर्वशत्रून् वशमानयति नान्यथा इति ॥

॥ इति श्रीमारुतिस्तोत्रं संपूर्णम् ॥
Maruti Stotra in Hindi Maruti-stotra-path-vidhi-image
Maruti Stotra in Hindi – Maruti-stotra-path-vidhi-image

मारुती स्तोत्र पाठ विधि

पवनपुत्र हनुमान जी को समर्पित बहुत ही शक्तिशाली है मारुती स्तोत्र। आप संकल्प लेकर भी पाठ कर सकते है। यह स्तोत्र पाठ करते समय निम्नलिखित नियमों का पालन अबश्य करें।

  • मंगलबार हनुमान इस स्तोत्र का पाठ करें तो बहुत ही शुभ होता है।
  • अगर सुबह पाठ करें तो स्नान करके स्वच्छ बस्त्र धारण करें। बस्त्र लाल रंग का हो बहुत ही अच्छा है। कियोकि हनुमान जी को लाल रंग बहुत ही पसंद है।
  • शाम के समय भी पाठ कर सकते है।
  • मंगलबार बजरंगबली मंदिर जाकर मारुति स्तोत्र पाठ कर सकते है।
  • आप घर में मंगलबार हनुमान जी पूजा करें तो अत्यंत लाभदायक होता है।
  • हनुमान जी के सामने लाल रंग के आसन में बैठे।
  • हनुमान जी को सिंदूर का तिलक लगाए
  • लाल रंग की पुष्प अर्पित करें।
  • हनुमान जी के सामने घी का दीपक अर्पित करें।
  • सुगन्धित धुप अर्पित करें।
  • हनुमान जी की ध्यान करें।
  • अब मारुती स्तोत्र का पाठ करें।
Maruti Stotra in Hindi-Sampurn Maruti stotra PDF
Maruti Stotra in Hindi-Maruti stotra ke labh

मारुती स्तोत्र के लाभ

  • मारुती स्तोत्र का पाठ करने से भक्तों को हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होते है।
  • मारुती स्तोत्र का पाठ करने से दुःख-कष्ट दूर होते है।
  • मारुती स्तोत्र का पाठ करने से नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाते है।
  • शारीरिक रोग से मुक्ति मिलते है यह स्तोत्र पाठ करने से।
  • इस स्तोत्र का पाठ करने से हर संकट दूर होता है।
  • यह स्तोत्र बहुत ही शक्तिशाली और चमत्कारी है।
  • मारुती स्तोत्र का पाठ करने से घर सुख और समृद्धि से भरपूर होता है।
Maruti Stotra in Hindi-Sampurn Maruti stotra PDF
Maruti Stotra in Hindi-Maruti Stotram

[FREE Download] मारुति स्तोत्र PDF

आपकी सुबिधा के लिए हम दे रहे हैं सम्पूर्ण मारुति स्तोत्र (Maruti Stotra in Hindi PDF). आप बहुत ही आसानी से डाऊनलोड कर सकते हैं निचे दिए हुए बटन पर क्लिक करके।

Download PDF Download PDF

Dev Creation Handmade MDF Panchmukhi Hanuman Red Colour Wall/Door Hanging (15.24 cm x 22.86 cm x 2.54 cm)
Panchmukhi Hanuman Red Colour Wall/Door Hanging

NIRAJ ART Beautifully Handcrafted Marble Panchmukhi Hanuman Ji Idol for Home Temple Statue Showpiece-Size (White-10 Inch)
Marble Panchmukhi Hanuman Ji Idol for Home

Two Moustaches Brass Gemstone Work Standing Panchmukhi Hanuman Statue
Gemstone Work Standing Panchmukhi Hanuman Statue

उपसंहार – आशा है आज के पोस्ट सम्पूर्ण मारुति स्तोत्र (Maruti Stotra in Hindi PDF) से आपको लाभ हुआ होगा। हनुमान जी से प्रार्थना करता हूं कि आपके जीवन की सभी समस्याएं खत्म हों। यदि आप बिधिअनुसार (Maruti Stotra in Hindi PDF) सम्पूर्ण मारुति स्तोत्र का जाप करते हैं तो आपके जीवन के सारे संकट दूर हो जाते हैं, आपकी हर मनोकामना पूरी होती है और श्री हनुमान जी की कृपा प्राप्त होती है। अगर आपको इस लेख से लाभ हुआ हो तो कृपया कमेंट करके हमें उत्साहित करें ।

इसी तरह और भि धार्मिक तथ्य जानने के लिए नीचे क्लिक करें

और पढ़िए

Sharing Is Caring:

Leave a Comment