Raam Bhajan: Meri Jhopri Ke Bhag Aaj Khul Jayenge | राम भजन: मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे

राम आएँगे आएँगे, राम आएँगे – Raam Bhajan: Meri Jhopri Ke Bhag Aaj Khul Jayenge – दशरथ नंदन श्री राम का जन्म अयोध्या नगरी में हुआ। उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहा जाता है, उनके मर्यादित व्यवहार के कारण। आज इस पोस्ट में आपके लिए दिया गया है बहुत ही लोकप्रिय राम भजन।

Raam Bhajan: Meri Jhopri Ke Bhag Aaj Khul Jayenge
Raam Bhajan: Meri Jhopri Ke Bhag Aaj Khul Jayenge

Raam Bhajan: Meri Jhopri Ke Bhag Aaj Khul Jayenge Lyrics In Hindi

|| राम आएँगे आएँगे, राम आएँगे ||

मेरी झोपड़ी के भाग,
 आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे,
 
राम आएँगे आएँगे,
 राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,
 आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे ॥
राम आएँगे तो,
 आंगना सजाऊँगी,
दिप जलाके,
 दिवाली मनाऊँगी,
मेरे जन्मो के सारे,
 पाप मिट जाएंगे,
राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,
 आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे ॥

राम झूलेंगे तो,
 पालना झुलाऊँगी,
मीठे मीठे मैं,
 भजन सुनाऊँगी,
मेरी जिंदगी के,
 सारे दुःख मिट जाएँगे,
राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,
 आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे ॥

मैं तो रूचि रूचि,
 भोग लगाऊँगी,
माखन मिश्री मैं,
 राम को खिलाऊंगी,
प्यारी प्यारी राधे,
 प्यारे श्याम संग आएँगे,
श्याम आएँगे,
 मेरी झोपडी के भाग,
आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे ॥

मेरा जनम सफल,
 हो जाएगा,
तन झूमेगा और,
 मन गीत गाएगा,
राम सुन्दर मेरी,
 किस्मत चमकाएंगे,
राम आएँगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,
 आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे ॥

मेरी झोपड़ी के भाग,
 आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे,
राम आएँगे आएँगे,
 राम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,
 आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे ॥
-------------------
मेरी झोपड़ी के भाग,
 आज खुल जाएंगे,
श्याम आएँगे,
श्याम आएँगे आएँगे,
 श्याम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,
 आज खुल जाएंगे,
श्याम आएँगे ॥

श्याम झूलेंगे तो,
 पालना झुलाऊँगी,
मीठे मीठे मैं,
भजन सुनाऊँगी,
 मेरी जिंदगी के,
सारे दुःख मिट जाएँगे,
 श्याम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,
 आज खुल जाएंगे,
श्याम आएँगे ॥

श्याम आएँगे तो,
 आंगना सजाऊँगी,
दिप जलाके,
दिवाली मनाऊँगी,
 मेरे जन्मो के सारे,
पाप मिट जाएंगे,
 श्याम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,
 आज खुल जाएंगे,
श्याम आएँगे ॥

मैं तो रूचि रूचि,
 भोग लगाऊँगी,
माखन मिश्री मैं,
श्याम को खिलाऊंगी,
 प्यारी प्यारी राधे,
प्यारे श्याम संग आएँगे,
 श्याम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,
 आज खुल जाएंगे,
श्याम आएँगे ॥

मेरा जनम सफल,
 हो जाएगा,
तन झूमेगा और,
 मन गीत गाएगा,
श्याम सुन्दर मेरी,
किस्मत चमकाएंगे,
 श्याम आएँगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,
 आज खुल जाएंगे,
श्याम आएँगे ॥

मेरी झोपड़ी के भाग,
 आज खुल जाएंगे,
श्याम आएँगे,
श्याम आएँगे आएँगे,
 श्याम आएँगे,
मेरी झोपडी के भाग,
 आज खुल जाएंगे,
श्याम आएँगे ॥

Raam Bhajan: Meri Jhopri Ke Bhag Aaj Khul Jayenge PDF [Download]

इसी तरह और भि धार्मिक तथ्य जानने के लिए नीचे क्लिक करें

और पढ़िए

Sharing Is Caring:

Leave a Comment